Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक ऐसी खबर सामने आई है जो बताती है कि तकनीक ने इंसान के जीवन को कितना सुविधाजनक बना दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बूढ़ी महिला लाखों रुपये के सोने के गहने और कैश लेकर ऑटोरिक्शा में सफर कर रही थी। जब वह अपने गंतव्य पर उतरी तो रुपये और गहनों से भरा बैग ऑटो में ही भूल गईं। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, जिसने ई-चालान सिस्टम का इस्तेमाल करके ऑटो ड्राइवर का पता लगाया, और लक्ष्मी चौधरी नाम की महिला के रुपये और गहनों को बरामद कर लिया।
‘ऑटोरिक्शा में ही बैग भूल गई थीं लक्ष्मी’
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 61 साल की लक्ष्मी चौधरी गहने और कैश से भरा हुआ बैग ज्यादातर स्थानों पर अपने साथ रखती थीं। अधिकारी ने कहा, ‘चौधरी को डर था कि कहीं उनके रुपये और गहने चोरी न हो जाएं वह मुलुंड के गवानपाड़ा में अपने कार्यस्थल से चेंबूर के राहुल नगर जाने के लिए एक ऑटोरिक्शा में सवार हुई थीं। गंतव्य पर पहुंचने के बाद वह ऑटे से उतर गईं लेकिन अपने बैग को उसी में भूल गयीं।’
‘बैग के बारे में ड्राइवर को जानकारी नहीं थी’
अधिकारी ने कहा, ‘चौधरी ने इसके बाद RCF पुलिस थाने से संपर्क किया, जहां अधिकारियों ने यातायात उल्लंघन से संबंधित ई-चालान सिस्टम का इस्तेमाल ऑटोरिक्शा ड्राइवर का नंबर और पता हासिल करने के लिये किया।' सहायक पुलिस निरीक्षक (API) किरण मांद्रे ने बताया, ‘हमें बैग ऑटो रिक्शा की पिछली सीट पर मिला। ड्राइवर को इस बारे में जानकारी नहीं थी। हमने बैग को उसकी मालकिन को लौटा दिया है।’