मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क मैदान में लता मंगेशकर का स्मृति स्थल बनाने की मांग पर जारी सियासत में अब राज ठाकरे की पार्टी MNS भी कूद गई है। MNS ने शिवाजी पार्क में लता दीदी का स्मारक बनाने की मांग का विरोध किया है। मनसे के मुताबिक, शिवाजी पार्क मैदान खेलने के लिए है। इस मैदान की जमीन पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।
MNS प्रवक्ता संदिप देशपांडे ने ट्वीट कर कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क को दादरवासियों ने कई वर्षों तक अतिक्रमण से बचाया ताकि वो इस मैदान पर खेल सकें। अपनी सियासत में इस मैदान की बली मत दो, यही विनती है।
बीजेपी नेता राम कदम ने मुख्यमंत्री को खत लिखकर यहां लता दीदी का स्मारक बनाने की मांग की है तो वहीं शिवसेना ने कहा है कि सही फैसला जल्द लिया जाएगा। शिवाज पार्क पर पहले ही बाल ठाकरे का स्मारक बन चुका है।
बता दें, लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया है। वह लंबे समय से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 92 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।