पटरी से उतरी मुंबई लोकल ट्रेन, चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच कई ट्रेनों के रूट्स हुए डायवर्ट
रविवार को मुम्बई लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल वाले रूट पर यातायात बाधित हो गया।
मुंबई लोकल ट्रेन के दो डिब्बों के पटरी से उतर जाने की खबर सामने आ रही है। जहां मुंबई सेंट्रल में प्रवेश करते समय एक खाली ईएमयू रेक के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना रविवार को दिन में करीब 12 बज कर 10 मिनट पर घटित हुई। हादसे के बाद चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल तक धीमी गति वाली पटरी को रोक दिया गया है और ट्रेनों को चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच तेज़ लाइन पर डायवर्ट किया जा रहा है। फिलहाल ट्रेनों का संचालन जारी है। इस घटना में किसी भी तरह की कोई भी हानी नहीं हुई है क्योंकि ट्रेन के रेक खाली थे। ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण हजारों यात्री प्रभावित हुए। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि लाइन बहाल करने के प्रयास जारी हैं। ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।
शनिवार को तमिलनाडु में हुआ था रेल हादसा
देश में रेल हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अभी बीते कल शनिवार को ही चेन्नई रेल डिवीजन के पोन्नेरी-कावरापेट्टई खंड में एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने यात्री ट्रेन के खड़ी मालगाड़ी से टकराने के तुरंत बाद वीडियो जारी कर घटना के बारे में बताते हुए कहा कि, "हमें चेन्नई डिवीजन के कावरापेट्टई स्टेशन पर बागमती एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से टकराने की सूचना मिली। बचाव और राहत दल तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया। प्रभावित डिब्बों से 95 प्रतिशत से अधिक यात्रियों को निकाल लिया गया है और अभी तक हमें किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। हम सभी यात्रियों को ईएमयू से चेन्नई सेंट्रल ले जा रहे हैं और उन्हें दरभंगा/अन्य गंतव्य स्थलों तक ले जाने के लिए चेन्नई में एक ट्रेन का इंतजाम किया गया है।’’ उन्होंने आगे बताया कि, "यात्रियों को मुफ्त भोजन, पानी और नाश्ता उपलब्ध कराया गया है।’’
ये भी पढ़ें:
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर आया उद्धव ठाकरे का रिएक्शन, जानें क्या कहा