A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई महाराष्ट्र: किलों और जंगलों में नहीं कर पाएंगे न्यू ईयर पार्टी, सरकार ने लगाई पाबंदी

महाराष्ट्र: किलों और जंगलों में नहीं कर पाएंगे न्यू ईयर पार्टी, सरकार ने लगाई पाबंदी

महाराष्ट्र में जंगलों या किलों में न्यू ईयर पार्टी की तैयारी में जुटे लोगों को सरकार ने झटका दिया है।

<p>Party </p>- India TV Hindi Party 

महाराष्ट्र में जंगलों या किलों में न्यू ईयर पार्टी की तैयारी में जुटे लोगों को सरकार ने झटका दिया है। सरकार ने संरक्षित और ऐतिहासिक फोर्ट और वन विभाग परिसर में पार्टी करने पर पाबंदी लगा दी है। सरकार ने सूर्यास्त के पहले सभी लोगों को वन क्षेत्र से बाहर आने के निर्देश दिए हैं। 

प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जंगल या किले में पार्टी करने पर भारतीय वन अधिनियमन  के तहत कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग की तरफ से विशेष टीमें बनाई गई है जो रात भर पेट्रोलिंग करेंगे। 

बता दें कि मुंबई के आसपास के इलाकों में जंगलों और किलों में हर साल देर रात तक पार्टियां मनाई जाती रही हैं। लेकिन अब भारतीय वन अधिनियमन के तहत इस पर रोक लगा दी गई है।