A
Hindi News महाराष्ट्र धारावी में 11 नए कोरोना संक्रमित मामलों के बाद कुल संख्या 2,210 पहुंची

धारावी में 11 नए कोरोना संक्रमित मामलों के बाद कुल संख्या 2,210 पहुंची

मुंबई के धारावी में आज गुरुवार (25 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं, यहां अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,210 हो गई है।

Mumbai, Dharavi, dadar, Mahim, coronavirus latest news- India TV Hindi Image Source : FILE Mumbai Dharavi dadar Mahim coronavirus latest update news

नई दिल्ली। मुंबई के धारावी में आज गुरुवार (25 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं, यहां अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,210 हो गई है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने ये जानकारी दी है। दादर में 27 नए कोरोना मामले आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 735 हो गी है। वहीं माहीम में 16 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद कुल संख्या 996 पहुंच गई है।

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में कोरोना वायरस के कुल 2210 मामलों में 1021 एक्टिव केस हैं, जबकि 1108 लोग ठीक हो चुके हैं। माहीम में कोरोना के अभी तक कुल 996 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 521 एक्टिव केस हैं जबकि 457 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं बात करें दादर की तो यहां कोरोना संक्रमण के कुल 735 मामले सामने आए हैं जिसमें 382 एक्टिव केस हैं जबकि 332 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में आज 3,661 मरीज़ ठीक और डिस्चार्ज हुए। आज तक कुल 77,453 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक, एक दिन कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 16,922 नए केस सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हो गई है। भारत में 25 जून सुबह 8 बजे तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,73,105 हो गई है। इनमें 1,86,514 सक्रिय मामले हैं। वहीं अबतक 2,71,697 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। साथ ही देश में कोरोना की वजह से अबतक 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में अबतक कुल 1,42,900 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 62,369 एक्टिव केस, 73792 ठीक हुए लोग और 6739 लोगों की मौत शामिल है।