A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई के धारावी से सामने आए 57 नए मरीज, कुल मामले बढ़कर हुए 916

मुंबई के धारावी से सामने आए 57 नए मरीज, कुल मामले बढ़कर हुए 916

धारावी इलाके से सोमवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीज सामने आए। इन मरीजों के सामने आने के बाद धारावी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 916 हो गई है।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित धारावी इलाके से सोमवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीज सामने आए। इन मरीजों के सामने आने के बाद धारावी में कोरोना संक्रमित लोगों की  संख्या बढ़कर 916 हो गई है। इस इलाके में कोरना वायरस की वजह से कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

बात अगर पूरे मुंबई शहर की करें तो यहां आज कोरोना वायरस के 791 नए मामले आए, जिसके बाद यहां कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 14,355 हो गई। सोमवार को मुंबई में संक्रमण से 20 लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें कि मुंबई में अबतक 528 लोगों की मौत हो चुकी है।