मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जो दूसरे राज्यों से मुंबई में ड्रग्स लाकर बेचा करते थे। गिरफ्तार आरोपी मुंबई के कॉलेज, क्लब और बार में ड्रग्स सप्लाई किया करते थे। मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजतिलक रौशन ने बताया की हमें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग मुंबई में ड्रग्स लाने वाले हैं। इसके बाद हमने मूलुंड टोल नाके पर ट्रैप लगाया। कुछ देर बाद एक कार को रोककर जांच की तो उसमें से ड्रग्स बरामद किया गया। कार में 6 लोग सवार थे जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद एक अन्य कार से ड्रग्स बरामद किया गया जिसमें सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों से पूछताछ करने कि बाद इनके घर पर छापेमारी की गई जहां से पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। घर की तलाशी में कुछ ड्रग्स समेत 17 लाख रुपये बरामद किए गए। उन्होंने कहा, 'इस पूरे मामले में हमने अबतक 350.23 ग्राम MD ड्रग्स, 45 ग्राम चरस, 17 लाख कैश, 2 कार और एक बाइक बरामद की है, जिसकी कीमत एक करोड़ 19 लाख 30 हजार के लगभग है।' उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम साहिल खान उर्फ मस्सा, मोहम्मद कासम शेख, शमसुद्दीन शहा, इमरान पठान, मोहम्मद तौफीक शौकत अली मंसूरी, मोहम्मद इस्माइल सलीम सिद्दीकी, सरफराज खान उर्फ गोल्डन भूरा और सना शाबिर अली खान उर्फ प्रियंका करकौर है।
कैसे करते थे तस्करी?
बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में से 3 लोगों के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं। इसमें से ज्यादातर मामले एनडीपीएस के हैं और इनमें से एक के खिलाफ हत्या की कोशिश का भी मामला दर्ज है। एर अधिकारी ने बताया कि गोल्डन भूरा नाम का आरोपी 3 मंजिला इमारत में रहता था। यहां से वह रस्सी के सहारे नीचे एक डब्बा भेजता था। नीचे ग्राहक डब्बे से ड्रग्स निकाल लेता और डब्बे में पैसे डाल देता था। फिर भूरा डब्बे को ऊपर खींच लेता था।