मुंबई पुलिस क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा प्रदान करती है, जिसकी ऐवज में MCA को एक सुनिश्चित रकम अदा करनी होती है। एक आरटीआई में हुए खुलासे के मुताबिक MCA के ऊपर करीब 14 करोड़ 82 लाख रुपए मुंबई पुलिस का बकाया है। RTI कार्यकर्ता अनिल गलगली के द्वारा डाली आईटीआई में ये खुलासा हुआ है ।
मुंबई पुलिस नही चाहती बकाया वसूलना-RTI कार्यकर्ता
RTI कार्यकर्ता अनिल गलगली ने आरोप लगाया है कि मोटी राशि बकाया होने के बाद भी मुंबई पुलिस अपना बकाया वसूलने में गंभीर नजर नही आ रही है। उन्होने कहा कि बकाया होने के बाद भी मुंबई पुलिस क्रिकट मैच के दौरान सुरक्षा मुहैया कर रही है। उन्होने बताया कि मुंबई पुलिस ने पिछले 8 साल में कई क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा मुहैया कराई है। जिसमे 2013 में संपन्न ही महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2016 का t-20 वर्ल्ड कप, 2016 का टेस्ट मैच, 2017 और 2018 के आईपीएल और वन डे मैच के करीब 14 करोड़ 82 लाख शुल्क के तौर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन पर बकाया हैं।
CM उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र
अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील, गृह राज्यमंत्री सतेज पाटील और अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर मांग की हैं कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 14.82 करोड़ का बकाया हर हाल में वसूला जाए। रकम अदा नही होने तक पुलिस किसी भी क्रिकेट मैच के आयोजन की मंजूर नही दे।