मुंबई: मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,647 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 2,001 कम थे। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की ओर से कहा गया कि पिछले एक दिन में महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र की राजधानी में यह लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई है। मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,39,867 हो गए और मृतकों की संख्या 16,413 पर पहुंच गई है।
देश की वित्तीय राजधानी में संक्रमण की दर एक दिन पहले 23 प्रतिशत से ज्यादा थी जो घटकर 18.75 प्रतिशत रह गई है।
वहीं, आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को मुंबई में कोरोना के 13,648 नए मामले सामने आए थे और पांच लोगों की संक्रमण से मौत हो गई थी। नए मामले एक दिन पहले की तुलना में 30 प्रतिशत अथवा 5,826 कम थे। वहीं, रविवार को यहां 19, 474 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। शनिवार को 20 हजार 318 नए कोविड पॉजिटिव पाए गए, जबकि शुक्रवार को 20 हजार 971 कोरोना संक्रमित मिले थे।
(इनपुट- एजेंसी)