A
Hindi News महाराष्ट्र कैंसिल कर दें मुंबई का टिकट! 63 घंटे तक ट्रैक पर होगा काम, 930 ट्रेनें रद्द, कुल 1820 ट्रेनों पर होगा असर

कैंसिल कर दें मुंबई का टिकट! 63 घंटे तक ट्रैक पर होगा काम, 930 ट्रेनें रद्द, कुल 1820 ट्रेनों पर होगा असर

मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि थाणे स्टेशन पर 63 घंटे और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर 36 घंटे तक काम चलेगा। इस वजह से कुल 1820 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें से 930 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। स्पेशल ब्लॉक का काम 31 मई से शुरू होगा।

File Photo- India TV Hindi Image Source : X/CENTRALRAILWAY फाइल फोटो

मध्य रेलवे ने थाणे और छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन को बेहतर करने के लिए स्पेशल ब्लॉक लगाने का फैसला किया है। इससे मुंबई की तरफ जाने वाली और इन स्टेशनों से चलने वाली कुल 1820 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें से 930 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 444 ट्रेनों का रूट छोटा किया गया है। ये ट्रेनें थाणे या छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से पहले ही रुक जाएंगी। वहीं, 446 ट्रेनें अपने तय स्टेशन की बजाय अगले स्टेशन से शुरू होंगी। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए थाणे या छत्रपति शिवाजी टर्मिनल की बजाय किसी अन्य स्टेशन पर पहुंचना होगा।

मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि थाणे स्टेशन में 63 घंटे तक स्पेशल ब्लॉक रहेगा। यहां प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 को चौड़ा करने के लिए ट्रैक में बदलाव किया जा रहा है। वहीं, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल में 36 घंटे का स्पेशल ब्लॉक रहेगा। यहां प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 की लंबाई बढ़ाई जा रही है, ताकि 24 कोच वाली ट्रेन भी इनमें रुक सकें। इसके लिए ट्रैक में नॉन इंटरलॉकिंग की जाएगी। ट्रैक पर काम गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात शुरू होगा और 2 जून 2024 को दोपहर में खत्म होगा।

थाणे में क्या बदलाव?

थाणे में 63 घंटे का स्पेशल ब्लॉक होगा। इस दौरान डाउन (मुंबई से बाहर की तरफ जाने वाली) लाइन का ट्रैक बदला जाएगा। स्टेशन को चौड़ा करने के लिए ट्रैक की मूल स्थिति में बदलाव किया जा रहा है। यहां काम गुरुवार और शुक्रवार (31 मई) की दरमियानी रात में 12:30 बजे शुरू होगा और रविवार (2 जून) को दोपहर 3:30 बजे पूरा होगा। 

छत्रपति शिवाजी टर्मिनल में क्या बदलाव?

छत्रपति शिवाजी टर्मिनल में 36 घंटे का स्पेशल ब्लॉक होगा। यहां काम शुक्रवार और शनिवार (1 जून) की दरमियानी रात में 12:30 बजे शुरू होगा और रविवार (2 जून) को दोपहर 12:30 बजे पूरा होगा। इससे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित होंगी।

1820 ट्रेनें प्रभावित

इस वजह से कुल 930 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। 31 मई को 161, 1 जून को 534 और 2 जून को 235 ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं, 444 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 31 मई को 7 ट्रेनें टर्मिनेट की गई हैं। 1 जून को 306 और 2 जून को 131 ट्रेनें अपने गंतव्य से पहले ही रुक जाएंगी। 446 ट्रेनें अपने मूल स्टेशन की बजाय किसी अन्य स्टेशन से यात्रा की शुरुआत करेंगी। 1 जून को 307 और 2 जून को चलने वाली 139 ट्रेनें निर्धारित स्टेशन की बजाय किसी अन्य स्टेशन से अपना सफर शुरू करेंगी।

भारतीय रेलवे ने की अपील

भारतीय रेलवे ने मुंबई की सभी कंपनियों से निवेदन किया है कि अपने कर्मचारियों को इन तीन दिनों के लिए घर से काम करने की अनुमति दें या किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल करें, जिससे इन दिनों में रेलवे स्टेशन पर कम से कम लोग पहुंचें। इसके साथ ही मध्य रेलवे ने सभी यात्रियों से इस दौरान यात्रा न करने के लिए कहा है। अगर जरूरी हो तभी यात्रा करें। हालांकि, अपनी सुविधा के लिए आप ट्रेन की बजाय किसी अन्य माध्यम का उपयोग कर सकते हैं।