मुंबई के बोरिवली स्टेशन पर आज सुबह अचानक अफरातफरी मच गई। यहां कोरोना वायरस के 6 संदिग्धों को ट्रेन से उतार लिया गया। इन सभी के हाथ में होम क्वारेंटीन की मुहर लगी हुई थी। ये सभी मुंबई सेंट्रल से वडोदरा के लिए रवाना हुए थे। लेकिन सूचना मिलते ही बोरिवली स्टेशन पर इन्हें उतार लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी यात्री सिंगापुर से भारत आए थे। जिसके बाद उन्हें होम क्वारेंटीन किया गया था। नियम के अनुसार उन सभी के हाथ में मुहर लगा दी गई थी। साथ ही उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी गई थी। लेकिन इन लोगों ने सलाह नहीं मानी और सौराष्ट्र एक्सप्रेस से वडोदरा के लिए रवाना हो गए। लेकिन जब आज सुबह यह ट्रेन बोरिवली स्टेशन पहुंची तभी उन्हें ट्रेन से उतार लिया गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को देशभर में 15 मामले बढ़ गए हैं जिस वजह से देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है। बुधवार शाम तक देशभर में कोरोना वायरस के 151 मामले थे। हालांकि दुनियाभर के अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर स्थिति काफी हद तक बेहतर है। समय रहते केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से उठाए गए कदमों की वजह से अभी तक देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी नहींं हुई है और स्थिति नियंत्रण में ही लग रही है।