A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई मुंबई के धारावी में Covid-19 के 11 नए मामले मिले, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में संक्रमितों की संख्या हुई 71

मुंबई के धारावी में Covid-19 के 11 नए मामले मिले, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में संक्रमितों की संख्या हुई 71

धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती है। इस अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में बनी झुग्गियों में करीब 15 लाख लोग रहते हैं।

Mumbai dharavi latest coronavirus cases news in hindi- India TV Hindi 11 new COVID-19 cases in Dharavi; slum area tally rises to 71

मुंबई। मुंबई के धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले आने के साथ ही इस झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्‍गी-बस्‍ती है और यहां लाखों लोग रहते हैं।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि 11 नए मामलों में से चार धारावी के मुकुंद नगर, दो-दो सोशल नगर और राजीव नगर तथा एक-एक मामला साई राज नगर, ट्रांजिट कैम्प और रामजी चॉल इलाकों से सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि कुल 71 मामलों में से 18 मामले धारावी के मुकुंद नगर इलाके से, आठ सोशल नगर और सात मामले मुस्लिम नगर इलाकों से सामने आए हैं। अभी तक धारावी के आठ मरीजों की मौत हो चुकी है। धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती है। इस अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में बनी झुग्गियों में करीब 15 लाख लोग रहते हैं।