A
Hindi News महाराष्ट्र विधायक के बेटे को किया अगवा, निर्वस्त्र कर की पिटाई और बनाया अश्लील वीडियो; फिर मांगी इतने करोड़ की फिरौती

विधायक के बेटे को किया अगवा, निर्वस्त्र कर की पिटाई और बनाया अश्लील वीडियो; फिर मांगी इतने करोड़ की फिरौती

महारष्ट्र में चुनाव का पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच एक विधायक के बेटे को किडनेप कर उसकी पिटाई और अश्लील वीडियो बनाकर फिरौती मांगेने की खबर सामने आई है।

विधायक के बेटे को अगवा करके निर्वस्त्र कर मारपीट गई और फिर अश्लील वीडियो बनाकर मांगी फिरौती- India TV Hindi विधायक के बेटे को अगवा करके निर्वस्त्र कर मारपीट गई और फिर अश्लील वीडियो बनाकर मांगी फिरौती

राज्य में चुनाव का माहौल है और इस बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) शिरूर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार तथा विधायक अशोक पवार के बेटे को अगवा करके उसको निर्वस्त्र कर पिटाई की गई। साथ ही अश्लील वीडियो बनाते हुए फिरौती भी मांगी गई। इस बात की शिकायत शिरूर पुलिस थाने में अशोक पवार द्वारा दर्ज करवाई गई है, जिसके चलते राजनीति में अब हड़कंप मच गया है। 

चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी भाऊ कोलपे से मुलाकात

जानकारी के अनुसार पीड़ित ऋषिराज पवार ने बताया के चुनाव प्रचार के दौरान उनकी भाऊ कोलपे नामक एक व्यक्ति से उसकी जान पहचान हुई थी।  भाऊ ने ऋषिराज को यह बताया था कि कुछ लोगों से मिलने कि लिए हमें जाना है, जिसके बाद अपने ड्राइवर और निजी गाड़ी में ऋषिराज और भाऊ कोलपे निकल पड़े। मांडवगण वडगांव रोड पर भाऊ ने रास्ता खराब होने का कारण बताते हुए गाड़ी रोकी। वहां पहले से 2 बाइक ही खड़ी थीं। इसके बाद ड्राइवर को साथ लिए बिना ही एक बाइक पर ऋषिराज को बैठकर भाऊ अपने साथ एक सुनसान बंगले के भीतर ले गया, जहां पहले से ही लोग मौजूद थे। 

10 करोड़ रुपय की मांग की 

सुनसान बंगले में मौजूद लोगों ने ऋषिराज की पिटाई करते हुए उसे निर्वस्त्र किया और एक अश्लील वीडियो दिखाते हुए कहा कि तुम को भी ऐसा ही करना होगा। इसके बाद एक महिला को वहां बुलाया गया। महिला को ऋषिराज के पास अकेला छोड़कर भाऊ ने अपने फोन में जाली वीडियो रिकॉर्ड करते हुए 10 करोड़ रुपय की मांग की। अपनी जान बचाते ऋषिराज ने उससे मीठी बातें करते हुए कहा कि अभी मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं, में कुछ लोगों से पैसे लेकर आप को दिलाता हूं। इसपर भाऊ कोलपे ने कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो वायरल कर देगा। 

Report: SAMEER SHAIKH

ये भी पढ़ें-  IAS और IFS में क्या होता है अंतर? जानें