A
Hindi News महाराष्ट्र 'महायुति के नेताओं में नहीं कोई मतभेद, महाराष्ट्र में आज हो सकता है विभागों का आवंटन', मंत्री ने दिए बड़े संकेत

'महायुति के नेताओं में नहीं कोई मतभेद, महाराष्ट्र में आज हो सकता है विभागों का आवंटन', मंत्री ने दिए बड़े संकेत

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली है। इसके साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है। 39 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। महाराष्ट्र में अभी मंत्रियों के विभागों का आवंटन नहीं हुआ है।

शिवसेना नेता व मंत्री भरत गोगावले- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO शिवसेना नेता व मंत्री भरत गोगावले

महाराष्ट्र के मंत्री भरत गोगावले ने शनिवार को कहा कि आज महायुति सरकार में विभागों का आवंटन होने की उम्मीद है। 16 दिसंबर से शुरू हुआ राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शनिवार को समाप्त होगा। महाराष्ट्र के मंत्री गोगावले ने कहा, ‘विभागों का आवंटन आज होने की उम्मीद है। गठबंधन के तीनों सहयोगी दलों के नेताओं ने शुक्रवार को मुलाकात की और आज सुबह हमने मुख्यमंत्री के साथ नाश्ते पर बैठक की।' 

जो भी निर्णय होगा, स्वीकार होगा- भरत गोगावले

इसके साथ ही शिवसेना नेता ने कहा कि विभागों को लेकर महायुति नेताओं के बीच कोई मतभेद नहीं है। वे जो भी निर्णय लेंगे वह सभी को स्वीकार्य होगा। गोगावले ने कहा कि उन्हें अपने गृह जिले रायगढ़ का संरक्षक मंत्री बनने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि मुझे रायगढ़ के संरक्षक मंत्री का पद मिलेगा।’

39 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने पांच दिसंबर को शपथ ली थी। 15 दिसंबर को नागपुर के राजभवन में शीतकालीन सत्र से पहले 39 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। हालांकि, महायुति सरकार में विभागों का आवंटन अभी नहीं हुआ है। 

चुनाव में महायुति ने जीती 230 सीटें

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के गठबंधन महायुति ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में 288 में से 230 सीट जीती थीं। महाविकास अघाड़ी गठबंधन को महाराष्ट्र में करारी हार का सामना करना पड़ा है। महाविकास अघाड़ी गठबंधन में उद्धव गुट की शिवसेना, शरद पवार गुट की एनसीपी और कांग्रेस शामिल है।

भाषा के इनपुट के साथ