महाराष्ट्र: ठाणे के कल्याण स्थित एक सोसाइटी की 18 मंजिला वर्टेक्स सोलियार बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई। बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। ठाणे के अतिरिक्त सीपी संजय जाधव ने कहा कि फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है।
महाराष्ट्र के कल्याण अधारवाड़ी इलाके में स्थित हाईप्रोफाईल वैरटेक्स सोसायटी की 15वी मंजिल की एक फ्लैट मे भीषण आग लगने की घटना घटी है। आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि बगल के फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही केडीएमसी की फायर ब्रिगेड 5 गाड़िया मौके पर पहुची हैं और आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू कर दी है। 5 से 7 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, इसके अलावा इमारत के उपरी मंजिला पर कुछ लोगो के फंसे होने की खबर है।
देखें वीडियो
हैदराबाद की एक फैक्टरी में लगी आग
हैदराबाद के जीडीमेटला औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक बैग निर्माण इकाई में आज शाम के समय भीषण आग लग गई। दमकल की गाडिय़ां मौके पर हैं और आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं। अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं है।
(कल्याण से सुनील शर्मा, हैदराबाद से सुरेखा की रिपोर्ट)