A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई के घाटकोपर में गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

मुंबई के घाटकोपर में गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई। ये आग सोमवार सुबह लगी और जानकारी मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

गोदाम में लगी भीषण आग- India TV Hindi Image Source : ANI/TWITTER गोदाम में लगी भीषण आग

Highlights

  • घाटकोपर स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई
  • दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
  • लेवल 2 की आग घोषित कर दिया गया है

मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई। ये आग सोमवार सुबह लगी और जानकारी मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। इसे लेवल 2 की आग घोषित कर दिया गया है।

ये हादसा घाटकोपर असल्फा हिमालय सोसाइटी के पास स्थित एक गोदाम में हुआ था। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। इससे पहले मुंबई के कांदिवली इलाके में भीषण आग की घटना सामने आई थी। यहां की हंसा हेरिटेज नाम की 15 मंजिली इमारत की 14वीं मंजिल पर आग लग गई थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। 

कांदिवली में हुए हादसे में पांच लोग बिल्डिंग के अंदर ही फंस गए थे। हालांकि तीन लोगों को समय रहते ही सुरक्षित बचा लिया गया था, लेकिन दो लोग बुरी तरह झुलस गए थे। इसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था। आग पर काबू पाने के लिए पहले बिल्डिंग की लाइट को बंद कर दिया गया था।