A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्रः 36 यात्रियों को ले जा रही बस में लगी भीषण आग, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

महाराष्ट्रः 36 यात्रियों को ले जा रही बस में लगी भीषण आग, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर एक निजी बस में आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बस तो पूरी तरह जल गई लेकिन यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

निजी बस में आग लगी- India TV Hindi Image Source : INDIA TV निजी बस में आग लगी

मुंबईः महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर शनिवार सुबह एक निजी बस में भीषण आग लग गई। बस में 36 यात्री सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे से यह बस जैसे ही वडगांव पुलिस थाना क्षेत्र के आड़े गांव में दाखिल हुई वैसे ही उसका टायर फट गया। इसकी वजह से बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से देखते ही देखते भीषण आग लग गई लेकिन गनीमत रही के कोई बड़ा हादसा हो इससे पहले ही सभी 36 यात्रियों को सही सलामत बस से बाहर निकाला गया।

कई घंटे हाइवे पर प्रभावित रहा यातायात

  बस में भीषण आग लगने की जानकारी पता चलते ही पुलिस, देवदूत यंत्रणा, डेल्टा फोर्स, वडगाव ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जब तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाते तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। इसकी वजह से मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया था।

खोपोली इंटरचेंज के पास भी लगी थी आग

अभी हाल में ही मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खोपोली इंटरचेंज के पास आधी रात को एक बस में आग लग गई थी। घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। बस में आग लगने के बाद 42 यात्री तुरंत नीचे उतर गए और एक बड़ा हादसा टल गया था। आग से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। आधी रात करीब ढाई बजे यात्रियों को लेकर एक निजी बस एक्सप्रेस-वे से पुणे के लिए जा रही थी।  बस में आग लगने के बाद कुछ देर के लिए घाट में यातायात रोक दिया गया था।