Mankhurd Shivaji Nagar Election 2024 Result Live: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के वोटिंग 20 नवंबर को संपन्न हो चुकी है। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव का आयोजन कराया गया है। वहीं, अब 23 नवंबर की तारीख को चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र के इस चुनाव में मानखुर्द शिवाजी नगर सबसे हॉट सीटों में से एक बन गई है। इस सीट पर एनसीपी के नवाब मलिक, समाजवादी पार्टी से अबू आसिम आजमी और शिवसेना से सुरेश बुलेट पाटिल मैदान में हैं। आइए जानते हैं कि इस त्रिकोणीय मुकाबले में जीत किस नेता की हो रही है।
क्यों है कांटे की टक्कर?
मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी बीते 3 चुनावों से लगातार जीत हासिल कर रहे हैं। वह जीत का चौका लगाना चाह रहे हैं। हालांकि, एनसीपी के उम्मीदवार नवाब मलिक की गिनती महाराष्ट्र में मजबूत नेताओं में होती है। तीसरे उम्मीदवार सुरेश बुलेट पाटिल की भी क्षेत्र की जनता पर अच्छी पकड़ मानी जाती है।
क्या रहा था पिछले चुनाव का परिणाम?
मानखुर्द शिवाजी नगर से अबु आजमी 2019, 2014 और 2009 में इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं। 2019 में हुए चुनाव में अबू आजमी को 69,082 वोट मिले। उन्होंने शिवसेना के विठ्ठल गोविंद लोकरे को हराया जिन्हें 43,481 वोट मिले। वहीं, 2014 के चुनाव में अबू आजमी को 41719 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर शिवसेना के सुरेश क्रुष्णराव पाटिल रहे थे और जिन्हें 31782 वोट मिले थे।