उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद की धमक का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उसकी मौत के बाद भी लोग उसके नाम पर आपराधिक कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मानखुर्द के स्क्रैप-गोडाउन इलाके से आया है। यहां एक आरोपी ने बंदूक के दम पर लोगों की जमीन कब्जाने की कोशिश की और विरोध करने पर गोली चला दी।
क्या है पूरा मामला?
मुंबई मानखुर्द के स्क्रैप गोडाउन इलाके के मंडाला क्षेत्र में आरोपी मुस्तकीन अहमद शेख लोगों को परेशान कर रहा था। उसने माफिया अतीक अहमद के नाम खौफ़ दिखाकर अवैध तरीके से लोगों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश की। वह खुद को अतीक का भाई बता रहा था। जमीन मालिक ने जब इस बात का विरोध किया तब आरोपी ने अपने पास रखे बंदूक से जमीन मालिक पर गोली चला दी।
अतीक का भाई हूं- जिंदा नहीं छोड़ूंगा
जमीन कब्जाने का विरोध करने पर आरोपी मुस्तकीन ने गोली चलाई और इसके बाद मौके पर मौजूद जमीन मालिक और आसपास जमा लोगो को धमकाते हुए कहा कि "मैं यूपी के डॉन अतीक अहमद का भाई हूं, किसी को भी जिंदा नहीं छोडूंगा"। आरोपी ने घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दबोचा
मामले की सूचना मिलते ही मानखुर्द पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मुस्तकीन को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की धारा 307, 323, 504 और 506 (2) के तहत गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल, 2023 को हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने अलग अंदाज में दी शिक्षक दिवस की बधाई, बोले- मैं अपने विरोधियों को भी...
ये भी पढ़ें- मुंबई पुलिस को दो स्थानों पर बम होने की मिली खबर, जानें जांच में क्या निकला