A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव पर बोला हमला, कहा- शिवसेना में विभाजन के लिए उनकी कार्य शैली जिम्मेदार

Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव पर बोला हमला, कहा- शिवसेना में विभाजन के लिए उनकी कार्य शैली जिम्मेदार

Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा है कि उनकी कार्य शैली शिवसेना में विभाजन के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि NCP के वरिष्ठ नेता अजीत पवार पर यकीन करना उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक ‘भूल’ थी।

File Photo of Deputy CM of Maharashtra Devendra Fadnavis- India TV Hindi Image Source : PTI File Photo of Deputy CM of Maharashtra Devendra Fadnavis

Maharashtra News​: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व सीएम  उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा है कि उनकी कार्य शैली शिवसेना में विभाजन के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि NCP के वरिष्ठ नेता अजीत पवार पर यकीन करना उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक ‘भूल’ थी। उन्होंने कहा, "राजनीति में इस तरह से पीठ में छुरा घोंपने का बदला लेने के लिए यह जरूरी है कि आप लंबे समय तक जिएं।" महाराष्ट्र में 2019 का विधानसभा चुनाव होने के बाद उस साल नवंबर में राजभवन में आनन-फानन में आयोजित किए गए एक समारोह में फडणवीस और पवार ने राज्य के क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि, पवार के सरकार से इस्तीफा देने के बाद उनकी सरकार करीब 80 घंटे ही रह पाई थी। 

'उद्धव ठाकरे ने जनादेश का मजाक उड़ाया'

फडणवीस ने कहा कि राज्य में हालिया राजनीतिक संकट के लिए सिर्फ उद्धव को जिम्मेदार ठहराना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी(उद्धव) कार्य शैली के चलते ही शिवसेना में विभाजन हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘करीब 30-40 विधायकों ने महा विकास आघाड़ी(MVA) को छोड़ दिया और उन्हें (उद्धव के) इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘उद्धव जी अपने भाषणों में कहा करते थे- ‘आप मेरी सरकार गिराने की कोशिश कर सकते हैं।’ मैंने कहा-‘एक दिन आपकी सरकार गिर जाएगी और आपको इसका आभास तक नहीं होगा और यही हुआ।’’ 

फडणवीस ने कहा, "उद्धव ठाकरे ने जनादेश का मजाक उड़ाया। जब हम गठबंधन में लड़े, तो हर सभा में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएम भाजपा से होंगे। उद्धव जी भी मंच पर थे और ताली बजाई थी। लेकिन जब आकांक्षाएं क्षमता से अधिक हो जाती हैं, तो लोग निर्णय लेते हैं।"

मैं अब भी उद्धव से बात कर सकता हूं: फडणवीस

फडणवीस ने कहा, "हमने पहले (शिवसेना संस्थापक) बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व में हिंदुत्व के लिए लड़ाई लड़ी थी और आज वे बालासाहेब को 'जनाब' बालासाहेब ठाकरे कह रहे हैं, उर्दू में एक कैलेंडर प्रकाशित कर रहे हैं। इस तरह का तुष्टिकरण शिवसेना द्वारा कभी नहीं किया गया था।" उन्होंने कहा कि उद्धव उनके राजनीतिक विरोधी हो सकते हैं, लेकिन वे दुश्मन नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी उद्धव से बात कर सकता हूं, लेकिन यह मेरी गैर- राजनीतिक बातचीत होगी। हर चीज को राजनीति के दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए।’’ 

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने उन्हें मौजूदा सरकार में उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने के पीछे साजिश होने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा ध्यान महाराष्ट्र पर है, दिल्ली पर नहीं। यह सब षडयंत्र का सिद्धांत है।’’