महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बुलढाणा जिले में एक प्राइवेट बस पुल की रेलिंग तोड़कर सूखी नदी में गिर गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबित हादसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर चिखली तालुका के पेठ गांव के पास मंगलवार की रात को उस समय हुआ, जब चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि दो महिलाओं में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि घायल यात्रियों को चिखली कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बुलढाणा जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल शेगांव शहर से पुणे की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
यूपी: आपस में भिड़ीं दो बाइक, एक की मौत
सहारनपुर जिले के बेहट थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि थाना बेहट के अंतर्गत ग्राम बाबैल बुजुर्ग में सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में थाना सदर बाजार के नवीन नगर निवासी नरेन्द्र प्रताप कुरील (40) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी बाइक चला रहा बेहट की इंदिरा कॉलोनी निवासी फैजल (25) गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि फैजल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि नरेन्द्र प्रताप थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम शेरपुर के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में पदस्थ थे।