A
Hindi News महाराष्ट्र ...तो मान गए शिंदे और पवार! BJP का ही होगा अगला सीएम, जानें अमित शाह के साथ बैठक में अबतक क्या हुआ

...तो मान गए शिंदे और पवार! BJP का ही होगा अगला सीएम, जानें अमित शाह के साथ बैठक में अबतक क्या हुआ

गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महायुति नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में अजित पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए। सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार, फडणवीस को सीएम बनाने की बात पर सहमत हो गए हैं।

महायुति नेताओं ने अमित शाह के साथ की बैठक।- India TV Hindi Image Source : AMITSHAHOFFICE (X) महायुति नेताओं ने अमित शाह के साथ की बैठक।

सूत्रों के मुताबिक अजित पवार और एकनाथ शिंदे की फडणवीस के नाम पर सहमति बन गई है और उन्होंने फडणवीस को अपना समर्थन भी दे दिया है। इसके अलावा भाजपा की ओर से शिंदे का उचित सम्मान रखने का भरोसा दिया गया है। वहीं अब अगले दो दिनों में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और इसके बाद विधायक दल का नेता चुना जाएगा। सूत्रों की मानें तो अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद और वित्त विभाग देने की तैयारी है। वहीं शिवसेना को अर्बन डेवलपमेंट और पीडब्ल्यूडी विभाग देने पर सहमति बनी है। इसके अलावा बीजेपी गृह और राजस्व विभाग अपने पास रखेगी। मराठा के साथ ओबीसी को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

इन विभागों पर माने शिंदे

इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि सहयोगियों को बता दिया गया है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और इसपर शिवसेना और एनसीपी सहमत हैं। अभी मंत्रियों की संख्या के फार्मूला पर और चर्चा होनी बाकी है। इसके अलावा शिंदे एक बार और अमित शाह से मिल सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति बनी है और गृह विभाग उनके पास रह सकता है। इसके अलावा बीजेपी अर्बन डेवलपमेंट विभाग अपने पास रखना चाहती है उसके बदले राजस्व विभाग देने को तैयार है। हालांकि शिंदे ने भी अर्बन डेवलपमेंट विभाग चाहते हैं।

शिंदे-पवार ने शाह को दिया भरोसा

एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करके अब इसपर फैसला करेंगे, लेकिन एकनाथ शिंदे ने अमित शाह को भरोसा दिया कि उनकी पार्टी महायुति के साथ मजबूती से रहेगी। साथ ही शिंदे ने विधान परिषद के सभापति का पद उनकी पार्टी को मिले, यह बात रखी है। अजित पवार और फडणवीस बैठक के बाद मुंबई निकल गए हैं। शिंदे ने भी श्रीकान्त शिंदे के घर सांसदों के साथ बैठक की और उसके बाद वह मुंबई के लिये रवाना हुए।

बीजेपी विधायक दल की होगी बैठक

माना जा रहा है कि आज मुंबई में महायुति के प्रमुख नेताओं की बैठक हो सकती है। अगले दो दिनों में बीजेपी के विधायक दल की बैठक कर नेता का चयन किया जा सकता है। इसके लिए दिल्ली से केंद्रीय ऑब्जर्वर आएंगे। बैठक के बाद महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, 'बैठक अच्छी और सकारात्मक रही। यह पहली बैठक थी। हमारी अमित शाह और जेपी नड्‌डा से चर्चा हुई। महायुति की एक और बैठक होगी। इस बैठक में फैसला लिया जाएगा मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर बैठक मुंबई में होगी।'

यह भी पढ़ें- 

मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही एक्शन में हेमंत सोरेन, मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाई, शहीद अग्निवीर के भाई को नौकरी दी

अब सुलह की गुंजाइश नहीं.. चाचा पशुपति पारस पर भड़के चिराग, और बढ़ गई दूरियां