A
Hindi News महाराष्ट्र आमने-सामने आए महाविकास अघाड़ी के दो दल, सपा नेता अबू आजमी बोले- कुछ लोग दोस्ताना लड़ाई में लगे हैं

आमने-सामने आए महाविकास अघाड़ी के दो दल, सपा नेता अबू आजमी बोले- कुछ लोग दोस्ताना लड़ाई में लगे हैं

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान है। इस बीच समाजवादी पार्टी महाविकास अघाड़ी के दलों के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रही है। इसे लेकर अबू आजमी ने कहा है कि कुछ लोग दोस्ताना लड़ाई में लगे हुए हैं और हम भी उसी का अनुसरण करेंगे।

Mahavikas Aghadi Two parties came face to face SP leader Abu Azmi said some people are engaged in fr- India TV Hindi Image Source : ANI अबू आजमी

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। लेकिन महाविकास अघाड़ी में अब भी सीट बंटवारे को लेकर अंदरूनी कलह देखने को मिल रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा, हम महाविकास अघाड़ी का हिस्सा हैं। हम उनके साथ बने रहेंगे लेकिन बहुत से लोग दोस्ताना लड़ाई में लगे हुए हैं और हम भी उसी का अनुसरण करेंगे। अगर हमारे पास भिवंडी से दो विधायक होते हैं तो यह चमत्कार होगा। हम नासिक की तरह भिवंडी में भी सुधार करना चाहते हैं। हम भिवंडी का विकास करना चाहते हैं। इसलिए हम दोनों सीटें जीतना चाहते हैं। हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे हमें चुनाव में जिताएं

अबू आजमी ने कही ये बात

बता दें कि बीते दिनो महाविकास अघाड़ी में सीटों का बंटवारा हुआ था। इस दौरान शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी, कांग्रेस के बीच 85-85 सीटों पर सहमति बनी। हालांकि समाजवादी पार्टी के हिस्से एक भी सीट नहीं आई। इसके बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने बयान देते हुए कहा था कि अगर महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर सपा को ध्यान में रखते हुए कुछ फैसला नहीं लिया गया तो समाजवादी पार्टी 25 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगी। इसके बाद से कई सीटों पर समाजवादी पार्टी द्वारा अबतक उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं।

एनसीपी में अलग-थलग पड़े नवाब मलिक

बता दें कि कुछ इसी तरह की स्थिति महायुति में भी देखने को मिल रही है। एक तरफ महाविकास अघाड़ी में महाविकास अघाड़ी के घटक दल के ही उम्मीदवार आमने-सामने आ चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ महायुति में भी कुछ ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है। महायुति में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आज मानखुर्द शिवाजीनगर से अपना नामांकन भरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में और एनसीपी के उम्मीदवार के रूप में भी। मुझे पार्टी का एबी फॉर्म नहीं मिला है। अगर यह समय पर आथा है, तो मैं एनसीपी उम्मीदवार के रूप में या फिर एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।