A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9844 नए मामले सामने आए, 197 की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9844 नए मामले सामने आए, 197 की मौत

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 197 रोगियों की मौत हुई है, वहीं संक्रमण के 9844 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई।

Maharashtra's COVID-19 case tally tops 60 lakh; 197 die, 9,371 recover- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 197 रोगियों की मौत हुई है।

मुंबई: महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 197 रोगियों की मौत हुई है, वहीं संक्रमण के 9844 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,07,431 हो गई है। इसने कहा कि 197 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1,19,859 हो चुकी है। इनमें से 149 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई है और 48 लोगों की मौत पिछले हफ्ते हुई है।

विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर अब 95.93 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर बढ़कर दो फीसदी हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 9371 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है जिससे ठीक होने वालों की संख्या 57,62,661 हो गई है। बयान में बताया गया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,21,767 है। पिछले 24 घंटे में 2,32,578 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई जिससे अभी तक कुल 4,03,60,931 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है।

बयान के मुताबिक मुंबई महानगर में 773 नए मामले आए और दस लोगों की मौत हो गई जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 7,22,736 और मृतकों की कुल संख्या 15,348 हो चुकी है। विभाग ने बताया कि मुंबई संभाग में 2312 मामले सामने आए और 47 लोगों की मौत हुई जिनमें से 31 रायगढ़ जिले के थे। 

इसने बताया कि इससे क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 15,83,950 हो चुकी है जबकि मृतकों की संख्या 31,581 हो गई है। नासिक संभाग में 748 नए मामले और 12 लोगों की मौत हुई है। पुणे संभाग में 2465 नए मामले और 40 लोगों की मौत हुई है। बयान में बताया गया कि नागपुर संभाग में 101 नए संक्रमण के मामले आए और दो लोगों की मौत हुई। 

ये भी पढ़ें