Maharashtra Weekend lockdown: कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीते दिनों राज्य के कुछ शहरों मे लॉकडाउन और पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही पूरे राज्य में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) की भी घोषणा की गई है। महाराष्ट्र में पिछले रविवार को राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने 30 अप्रैल तक सप्ताहांत लॉकडाउन और कई सख्त पाबंदियों की घोषणा की थी, जिसमें वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिन के समय निषेधाज्ञा और रात का कर्फ्यू शामिल था। आप भा जानिए वीकेंड लॉकडाउन के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बन्द रहेगा।
जानिए वीकेंड लॉकडाउन के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बन्द रहेगा
- सभी डी मार्ट, बिग बाजार, रिलायंस मार्किट और दूसरे सुपर मार्केट खुले रहेंगे जो आवश्यक यानि जरूरी सामान बेचेंगे (सुबह 7 से रात 8 बजे तक)
- सभी एक्टिविटी शुरू रहेगी जो इशेंशियल कमोडिटीज की होगी
- एपीएमसी मार्किट में जरूरी सामान बेचे जा सकेंगे
- कंस्ट्रक्शन समान बेचने वाले शॉप बन्द रहेंगे
- गैरेज शुरू रहेंगे ताकि वाहनों की रिओएयर हो-दुकान बंद रहेगी लेकिन कोविड नियमों के तहत
- सभी केंद्रीय सेवा के कर्मचारी ,पीएसयू को इशेंशियल सर्विसेस में नही गिना जाएगा,लेकिन जो केंद्रीय सेवा कर्मचारी जरूरी सेवाओ में जुटे होंगे उन्हें छूट होगी
- लोग शराब खरीब पाएंगे-टेक अवे बेसिस पर, न कि दुकान पर बैठ कर पिये। होम डिलीवरी अलोवेड होगी, बार से दुकान से, लेकिन शराब की दुकानें बंद रहेगी, सिर्फ होम डिलीवरी शुरू रहेगी
- रोड साइड ढाबे खुले रहेंगे लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी-नो सिटिंग,ओनली टेक अवे
- इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लायंस शॉप बंद रहेगी
- टेलीकम्युनिकेशन सेवाओ की सभी दुकान बंद रहेगी
- आपले सरकार सेवा केंद्र,पास्पोरर केंद्र,सेतु सी एस सी केंद्र,सेतु केंद्र,ये सब वीक डे में खुले रहेंगे (सुबह 7 से रात 8 बजे तक)
- रेस्तरां, होटल को रात 8 बजे तक होम डिलीवरी लेने के लिए ग्राहकों को होटल तक आने की मंजूरी- रात 8 बजे के बाद सिर्फ ई कॉमर्स सेवा के जरिये पार्सल की अनुमति
प्रिंसिपल सेक्रेटरी डिसास्टर मैनेजमेंट, रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन असीम गुप्ता ने ये जानकारी दी है।