A
Hindi News महाराष्ट्र मुंबई, ठाणे समेत महाराष्ट्र के इन जिलों में कल होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट

मुंबई, ठाणे समेत महाराष्ट्र के इन जिलों में कल होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट

महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कल मुंबई समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है। इसमें लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है।

mumbai rain- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO मुंबई में बारिश

महाराष्ट्र में बारिश जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार यानी कल के लिए रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, मुंबई, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतार और कोल्हापुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानि कल मुंबई समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है। इसमें लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है।

बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट-

महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। रायगढ़ के रत्नागिरी में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और कई लोगों को निकालने की प्रक्रिया जारी है। रत्नागिरी जिले के संगमेश्वर तालुका में, कोंड, अंबेड-डिंगनी-करजुवे, धामनी, कसबा, जिला परिषद सड़कों के फानसवाने इलाकों में पानी भर गया है इसलिए इन इलाकों के बीच यातायात बंद कर दिया गया है। सभी को अलर्ट कर दिया गया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि 16 जुलाई को उत्तराखंड में अनेक जगहों पर हल्की-मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पर्वतीय जिलों नैना, चंपारण, पिथौरागढ़ और देहरादून में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 17 और 18 जुलाई को प्रदेश में कई जगहों पर हल्की वर्षा होने की उम्मीद है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है।

उन्होंने कहा कि चार-पांच दिनों में उत्तराखंड के मौसम का मिजाज बदलने वाला है, इसके मद्देनजर प्रदेश भर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि जान–माल का नुकसान न हो।

हिमाचल को 177 करोड़ रुपये का नुकसान

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने के बीच यहां के मौसम कार्यालय ने सोमवार को ‘येलो अलर्ट’ जारी करने के साथ सप्ताह के अंत में राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। शिमला में स्थित मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 21 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है। रविवार शाम से राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार 27 जून को मानसून के आगमन के बाद से अब तक राज्य को 177 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और वर्षा से संबंधित घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो चुकी है।  

यह भी पढ़ें-

हैदराबाद में हुई इतनी बारिश कि यात्रियों से भरी कार लगी बहने, सामने आया यह भयावह Video

भारी बारिश के चलते इन राज्यों में बंद किए गए स्कूल, जानें कब खुलेंगे विद्यालय