मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। वस्तुओं और व्यक्तियों के अंतर्विभागीय परिवहन की अनुमति है। निजी बस और मिनीबस चलाने की अनुमति है, इसके लिए SOP राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा जारी की जाएगी।
अनलॉक 4 को लेकर महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, महाराष्ट्र में जिला पाबंदी हटा दी गई है। ई-पास हटाया गया यानी अब सफर के लिए किसी भी परमिशन की जरूरत नहीं होगी। मेट्रो, जिम, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। प्राइवेट दफ्तर 30 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति में खोले जाएंगे। हालांकि, राज्य में स्कूल और कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।