A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: इन इलाकों में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा तीन गुना जुर्माना, 24 घंटे में 370 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र: इन इलाकों में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा तीन गुना जुर्माना, 24 घंटे में 370 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में अलग-अलग जिलों में अब तक कोरोना से 265 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। इस मामले में मुबई पुलिस सबसे ऊपर है, जहां अब तक 126 पुलिसकर्मी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेज- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेज

Highlights

  • संक्रमितों में 60 अधिकारी और 310 कांस्टेबल शामिल हैं
  • अब तक महाराष्ट्र पुलिस के कुल 48,611 कर्मियों को हो चुका है कोरोना
  • अब तक कोरोना से 265 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कम से कम 370 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। संक्रमितों में 60 अधिकारी और 310 कांस्टेबल शामिल हैं। वर्तमान में राज्य में पुलिस के कुल 504 अधिकारी और 1,678 कांस्टेबल का कोविड-19 का उपचार चल रहा है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक महाराष्ट्र पुलिस के कुल 48,611 कर्मियों (6,204 अधिकारियों और 42,407 कांस्टेबल) संक्रमित हुए हैं।

महाराष्ट्र में अलग-अलग जिलों में अब तक कोरोना से 265 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। इस मामले में मुबई पुलिस सबसे ऊपर है, जहां अब तक 126 पुलिसकर्मी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। ठाणे पुलिस में 37,नागपुर पुलिस में 25, पुणे में 20, अहमदनगर पुलिस में 17,गढ़चिरौली पुलिस में 16, नवी मुंबई पुलिस में 12 और नासिक पुलिस में 12 पुलिसकर्मियों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र पुलिस में मौजूदा समय मे एक्टिव मामलों की संख्या 2145 है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मीरा-भाईंदर मनपा ने सख्ती बढ़ा दी है। नया आदेश जारी कर मीरा-भाईंदर मनपा ने कोविड नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना बढ़ा दिया है। कई मामलों ने जुर्माना 3 गुना तक बढ़ाया गया है। अब बिना मास्क अथवा सही तरीके से मास्क न पहनने पर 500 रुपये जुर्माना लगेगा। इससे पहले 200 रुपये जुर्माने का प्रावधान था। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान जैसे बाजार, कार्यालय, अस्पताल इत्यादि जगहों पर थूकने पर 500 रुपये दंड लगेगा।