A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद हुई पहली कैबिनेट की बैठक, जानें CM और दोनों डिप्टी सीएम ने क्या कहा

महाराष्ट्र: मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद हुई पहली कैबिनेट की बैठक, जानें CM और दोनों डिप्टी सीएम ने क्या कहा

महाराष्ट्र में मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कैबिनेट की पहली बैठक हुई है। इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम शिंदे और पवार ने विभागों के बंटवारे को लेकर बयान दिया।

Maharashtra first cabinet meeting- India TV Hindi Image Source : INDIA TV महाराष्ट्र में मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कैबिनेट की पहली बैठक

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में आज मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस दौरान कुल 39 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद में सदस्यों की संख्या 42 हो गई है। मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा को 19 मंत्री पद मिले, एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 11 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 9 मंत्री पद मिले। 33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि छह ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद कैबिनेट की पहली बैठक भी संपन्न हुई। इस बैठक के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम ने प्रेस को संबोधित किया। इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। जिसमें छह राज्यमंत्री हैं। पोर्टफोलियो-विभागों का आवंटन अगले दो दिन में होगा। कल से सत्र शुरू होगा, जिसमें हम 20 बिल पास करेंगे। विपक्ष ने जो पत्र भेजा है और सवाल पूछा है, उसका जवाब हम पहले भी दे चुके हैं। गतिमान सरकार हम राज्य में देंगे। ईवीएम का गलत नैरेटिव बनाने की कोशिश विपक्ष कर रहा है। हम जवाब देंगे। हमारे लिए ईवीएम मतलब एवरी वोट फॉर महाराष्ट्र। किसानों की उपज को हम उचित दाम देंगे।

शिंदे ने कही ये बात

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि कि पोर्टफोलियो का बंटवारा सीएम देवेंद्र फडणवीस करेंगे। वह तीसरी बार सीएम बने हैं, ऐसे में हम उनका अभिनंदन करते हैं। शिंदे ने कहा कि फडणवीस ने कहा था कि फिर लौटूंगा, वह फिर आए और सीएम बने। हमने एक टीम की तरह काम किया।

कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से हम देख रहे थे कि किसे कितने विभाग मिल रहे हैं। यह सम्मेलन नागपुर में हो रहा है, मैं देवेंद्र जी को बधाई देता हूं। मैच नया है, विपक्ष वही है। हमने एक टीम के रूप में काम किया है। देवेंद्र जी और अजित दादा मेरे साथ हैं। मैंने पहले भी कहा था कि मैं 200 विधायक लेकर आऊंगा, अजित पवार का आना बोनस है। जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। फैसले गतिशील तरीके से लिए जाएंगे।'

शिंदे ने कहा कि स्थिति ऐसी है कि विपक्ष को विपक्ष का नेता तक नहीं मिला। जनता ने दिखा दिया है कि वे काम करने वालों के पीछे खड़ी है। हमने उन्हें (विपक्ष को) आमंत्रित किया था और मुझे लगा कि वे (शपथ ग्रहण समारोह में) आएंगे। जनता ने इन लोगों का बहिष्कार किया है। उन्होंने हमें 2.5 साल तक हल्के में लिया।

अजित पवार ने कही ये बात

डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि एक दो दिन में सीएम पोर्टफोलियो का आवंटन करेंगे। विपक्ष चाय पार्टी का बहिष्कार करता है। अब चाय पार्टी रखने पर सोचना होगा। हमारी सरकार में हमारी संख्या ज्यादा है, लेकिन हम विपक्ष का सम्मान करेंगे। बहुमत के बल पर मनमानी काम नहीं करेंगे।

अजित पवार ने कहा कि विपक्ष ने इसका बहिष्कार किया है, ऐसा कई सालों से होता आ रहा है। महायुति सरकार 23 तारीख को आई और आज कैबिनेट ने शपथ ली। आज अंतिम रूप लिया गया और आने वाले दिनों में काम शुरू हो जाएगा। हम उन्हें (विपक्ष को) कभी नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे क्योंकि उनकी संख्या कम है।