A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: रेल की पटरी पर सेल्फी लेना 2 लड़कों को पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

महाराष्ट्र: रेल की पटरी पर सेल्फी लेना 2 लड़कों को पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

नासिक जिले में रेल की पटरी पर सेल्फी लेने के दौरान 2 लड़के ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़के 11वीं क्लास के स्टूडेंट थे।

Maharashtra- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PIC ट्रेन की चपेट में आने से मौत

नासिक: भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर यात्रियों को आगाह किया जाता है कि ट्रेन की पटरियों से उचित दूरी बनाए रखें और प्लेटफॉर्म के नजदीक मोबाइल के इस्तेमाल से बचें। इसके बावजूद यात्री कई बार लापरवाही करते हैं, जिसका खामियाजा उनके परिजनों को भुगतना पड़ता है। ताजा मामला महाराष्ट्र के नासिक का है, यहां सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के चक्कर में 2 लड़के ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

नासिक जिले में रेल की पटरी पर सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 

जीआरपी के अधिकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार शाम को वलदेवी नदी पुल के पास रेल की पटरी पर घटी। उन्होंने बताया कि संकेत कैलास राठौड़ और सचिन दिलीप करवार पटरी पर वीडियो बनाने के साथ सेल्फी ले रहे थे। दोनों इस काम में इतने मशगूल थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनके पीछे ट्रेन आ रही है।

अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि दोनों देवलाली कैंप स्थित भाटिया कॉलेज के छात्र थे और हाल ही में उन्होंने 11वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी। (इनपुट: भाषा)