A
Hindi News महाराष्ट्र 'नितेश राणे को सबक सिखाएगी शिवसेना (यूबीटी)', पूर्व सांसद ने दी चेतावनी

'नितेश राणे को सबक सिखाएगी शिवसेना (यूबीटी)', पूर्व सांसद ने दी चेतावनी

शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व सांसद विनायक राउत ने चेतावनी दी है कि उनकी पार्टी जल्द ही महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे को सबक सिखाएगी।

नितेश राणे को चेतावनी।- India TV Hindi Image Source : PTI नितेश राणे को चेतावनी।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे को शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व सांसद विनायक राउत ने चेतावनी दी है। पूर्व सांसद विनायक राउत ने कहा है उनकी पार्टी नितेश राणे को सबक सिखाएगी। पूर्व सांसद ने ये भी कहा है कि सत्ता का अहंकार नितेश राणे के सिर चढ़ कर बोल रहा है। दरअसल, नितेश राणे ने हाल ही में कहा था कि शिवसेना (यूबीटी) और अन्य विपक्षी दलों के समर्थकों को उनके क्षेत्रों के लिए कोई विकास निधि नहीं मिलेगी।

उन्हें जल्द ही सबक सिखाएंगे- विनायक राउत

शिवसेना यूबीटी के पूर्व सांसद विनायक राउत ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- "सत्ता का अहंकार राणे के सिर चढ़ कर बोल रहा है। उन्होंने पद की शपथ ली है जिसमें निष्पक्ष रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गई है। हम उन्हें जल्द ही सबक सिखाएंगे।" बता दें कि नितेश राणे और विनायक राउत दोनों ही नेता महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र से आते हैं। 

क्या बोले थे नितेश राणे?

दरअसल, इस महीने की शुरुआत में मंत्री नितेश राणे ने सिंधुदुर्ग जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था- "कई एमवीए कार्यकर्ता पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं और मैं बाकी बचे लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। केवल (सत्तारूढ़) महायुति के कार्यकर्ताओं को ही निधि मिलेगी। यदि किसी गांव में सरपंच या कोई अन्य पदाधिकारी एमवीए गठबंधन से है तो उन्हें एक भी रुपया नहीं मिलेगा।"

MVA ने जताई थी कड़ी आपत्ति

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे की ओर से दिए गए इस बयान पर महाविकास अघाड़ी के दलों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी। राणे के बयान पर विपक्षी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और सवाल उठाया कि क्या मंत्री अपने पद की शपथ भूल गए हैं? बता दें कि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और NCP (शरद पवार) शामिल हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- क्या एक साथ आएंगे राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे? दोनों की हुई मुलाकात, बीएमसी चुनाव से पहले राजनीतिक अटकलें तेज

VIDEO: 'हल्के में न लें...' वाले बयान पर अजीत पवार ने ली चुटकी, एकनाथ शिंदे ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?