A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद आया फडणवीस का पहला रिएक्शन, X पर बोल दी दिल की बात

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद आया फडणवीस का पहला रिएक्शन, X पर बोल दी दिल की बात

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस गठबंधन ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी को महाराष्ट्र से लगभग साफ कर दिया है।

Devendar Fadnavis, Maharashtra Elections, BJP- India TV Hindi Image Source : PTI बीजेपी नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस।

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रही बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस की तरफ से पहला बड़ा रिएक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए फडणवीस ने लिखा, 'एक हैं तो ‘सेफ’ हैं! मोदी है तो मुमकिन है!' बता दें कि अभी तक सामने आए रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 288 में से 221 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी यानी कि MVA 56 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। बता दें कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपने चुनाव प्रचार के दौरान 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं' जैसे नारे दिए थे।

बीजेपी कार्यकर्ताओं का बढे़गा उत्साह

बता दें कि लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। ऐसे में इन परिणामों से पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 240 सीट पर जीत मिली थी। राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र लोकसभा में 48 सांसद भेजता है और उसने संसदीय चुनाव में MVA को निर्णायक 30 सीटों पर विजयी बनाया था लेकिन उसने इस बार रुख बदलने का फैसला किया। बीजेपी विधानसभा चुनावों में अपने दम पर 125 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

राउत ने कहा, 'बड़ी साजिश नजर आ रही है'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कोई ‘बड़ी साजिश’ है और ‘कुछ गड़बड़’ लगती है। राउत ने कहा कि चुनाव परिणाम लोगों के जनादेश को प्रतिबिंबित नहीं करते क्योंकि जमीनी स्तर पर स्थिति बहुत अलग थी और सरकार के खिलाफ स्पष्ट गुस्सा था। उन्होंने कहा, ‘मुझे इसमें बड़ी साजिश नजर आ रही है। यह मराठी ‘मानुष’ और किसानों का जनादेश नहीं है।’

'हम इसे लोगों का जनादेश नहीं मानते'

संजय राउत ने महायुति की जीत पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘हम इसे लोगों का जनादेश नहीं मानते। चुनाव नतीजों में कुछ गड़बड़ है।’ उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि चुनाव में पैसे का इस्तेमाल किया गया। राउत ने पूछा, ‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत सकते हैं? अजित पवार, जिनके विश्वासघात से महाराष्ट्र नाराज है, कैसे जीत सकते हैं?’