A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में क्या फिर लगेगा Lockdown? लगभग 26 हजार नए केस आए, 58 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में क्या फिर लगेगा Lockdown? लगभग 26 हजार नए केस आए, 58 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। इस वायरस के नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए, जोकि एक दिन में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीजों की अबतक की सर्वाधिक संख्या है।

Maharashtra reports 25,833 new Coronavirus cases, 58 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। इस वायरस के नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। इस वायरस के नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए, जोकि एक दिन में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीजों की अबतक की सर्वाधिक संख्या है। महाराष्ट्र में इससे पहले सितंबर 2020 में सर्वाधिक 24,896 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसके साथ हीं राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,96,340 तक पहुंच गए, जबकि बीमारी से 58 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 53,138 हो गई। राज्य में 12,174 कोरोना वायरस रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 21,75,565 तक पहुंच गई। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,877 कोरोना मरीज मिले और 8 की मौत हुई।

राज्य में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच उद्धव ठाकरे ने कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की है, हालांकि वहां कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि यह दूसरी बड़ी लहर है। केईएम अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने कहा कि संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से अब स्थिति भयावह हो गई है।

वहीं भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.20 प्रतिशत है।

सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.41 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, 172 और कोविड-19 से लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,216 हो गई है। एक दिन में कोरोना वायरस के 35,871 मामले 102 दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। छह दिसंबर को संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए थे। इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,63,025 हो गई है जबकि मृतकों की दर 1.39 प्रतिशत है। 

ये भी पढ़ें