A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: 57074 नए कोरोना केस और 222 मौतें, लागू होगा नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन

महाराष्ट्र: 57074 नए कोरोना केस और 222 मौतें, लागू होगा नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण (Maharashtra coronavirus case) बहुत तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र से ज्यादा किसी भी दूसरे राज्य में कोरोना केस नहीं मिल रहे हैं। यह सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित प्रदेश बना हुआ है।

महाराष्ट्र: 57074 नए कोरोना केस और 222 मौतें, लागू होगा नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र: 57074 नए कोरोना केस और 222 मौतें, लागू होगा नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण (Maharashtra coronavirus case) बहुत तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र से ज्यादा किसी भी दूसरे राज्य में कोरोना केस नहीं मिल रहे हैं। यह सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित प्रदेश बना हुआ है। शासन और प्रशासन के लिए राज्य में कोरोना के फैलने की रफ्तार चिंता का विषय बनी हुई है। बीते कई दिनों से हर रोज कोरोना वायरस संक्रमण के 40 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे थे लेकिन रविवार को यह आंकड़ा 50 हजार के भी पार पहुंच गया बल्कि कहें कि 60 हजार के करीब पहुंच गया।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में रविवार को 57074 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि 27,508 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 222 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके कारण अब मृतकों की कुल संख्या 55878 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने की दर 1.86 फीसदी है। 

विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 30,10,597 मामले सामने आए, जिनमें से कुल 25,22,823 लोग ठीक हो गए। फिलहाल, राज्य में संक्रमण कुल 4,30,503 सक्रिय मामले हैं। विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 83.8 फीसदी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 14.66 फीसदी है। राज्य में अभी तक कुल 2,05,40,111 कोरोना टेस्ट कराए जा चुके हैं।

ऐसे में राज्य सरकार चिंतित है। रविवार को कैबिनेट बैठक की गई, जिसमें अहम कुछ फैसले लिए गए हैं। इनमें वीकेंड पर लॉकडाउन लगाना भी शामिल है। फैसला लिया गया है कि राज्य में वीकेंड पर लॉकडाउन लागू किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में नाइट कर्फ्यू और दिनभर धारा 144 लागू करने का भी फैसला लिया गया है। यह फैसले लेने से पहले सभी लोगों से बात की है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के नियमों में ज्यादा सख्ती बरतने का भी फैसला लिया है। यह फैसले सोमवार शाम 8 बजे से लागू होंगे।

महाराष्ट्र सरकार के फैसले
  1. राज्य में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
  2. दिनभर धारा 144 लागू रहेगी। 5 से ज़्यादा लोग जमा नहीं होंगे।
  3. मॉल, रेस्टोरेंट और बार को बंद किया जाएगा, डिलिवरी की सुविधा रहेगी।
  4. वीकेंड पर शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
  5. अत्यावश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
  6. सरकारी कार्यालय 50 फीसदी की क्षमता से चलेंगे।
  7. इंडस्ट्री पूरी तरह चालू रहेगी। वर्कर्स पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
  8. जिन कंस्ट्रक्शन साइट्स पर वर्कर्स के रहने की सुविधा है, वह काम चालू रहेगा।
  9. सरकारी ठेके में जहां निर्माण का काम जारी है, वह चालू रहेंगे।
  10. सब्ज़ी मंडी पर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन भीड़ कम करने के लिए नियम बनाए गए हैं।
  11. शूटिंग में जहां भीड़ नहीं होगी, वहां काम जारी रह सकता है।
  12. थिएटर बंद रहेंगे।
  13. सभी यातायात पहले की तरह जारी रहेंगे।
  14. पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50 फीसदी की क्षमता से चलेंगे।

CM ठाकरे ने विपक्ष से भी की बात

गौरतलब है कि कोरोना रोकने के लिए उठाए गए इन कदमों से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विपक्ष से भी बात की थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी फोन किया और प्रतिबंध लागू करने की बात रखी थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "हालात बहुत गंभीर हैं, इसलिए कड़े प्रतिबंध लगाने होंगे।" इस पर फडणवीस ने कहा, "जो जरूरी सहयोग चाहिए होगा, वह हम करेंगे।"

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे से भी फोन पर बात की थी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने आधिकारिक ट्वीट कर बताया है कि 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे से फोन पर बात करके कहा है कि राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में "MNS" राज्य सरकार को सहयोग करें।'