मुंबई: भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के निजी अस्पतालों पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों से इलाज के नाम पर लाखों रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा कि निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज के लिए 16 लाख रुपये तक लिए गए हैं।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि एक मई को महाराष्ट्र में सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज मुफ्त में करने का ऐलान स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने किया था लेकिन इसके बावजूद निजी अस्पतालों में कई कोरोना मरीजों से इलाज के नाम पर 16 लाख रुपये तक लिए गए जबकि सरकारी अधिकारीयों को 4 से 6 लाख रुपये कोरोना के इलाज के लिए देने पड़े।
देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में सरकार से कोरोना वायरस के मुफ्त इलाज को लेकर किए गए वादे को पूरा करने की अपील की। उन्होंने लिखा कि सरकार अपना वादा पूरा करे और कोरोना वायरस के लिए मुफ्त इलाज मुहैया कराए।