Maharashtra Politics: केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा धनुष बाण चुनाव चिन्ह को फ्रीज़ किए जाने के बावजूद उद्धव सेना इस चिन्ह का इस्तेमाल कर रही है। उद्धव खेमे की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रवक्ता और पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ने एक तस्वीर ट्वीट किया है जिसमें धनुष बाण चिन्ह भी है। इसे लेकर अब BJP हमलावर हो गई है। बीजेपी ने पेडणेकर के इस ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से किशोरी पेडणेकर और उद्धव सेना पर कार्रवाई करने की मांग की है। मुंबई बीजेपी सचिव विवेकानंद गुप्ता ने कहा कि धनुष बाण चिन्ह को फ्रीज किया गया है। आचार संहिता लागू है बावजूद इसके इस चिन्ह का इस्तेमाल आयोग के अंतरिम आदेश का उल्लंघन है। चुनाव आयोग इसका संज्ञान लें और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), किशोरी पेडणेकर पर कार्रवाई करे।
क्या था ट्वीट में जिस पर मचा है बवाल
दरअसल, आज किशोरी पेडणेकर ने एक तस्वीर ट्वीट की है। इस तस्वीर में लिखा है 'मेरा नाम शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे' मशाल चुनाव चिन्ह है साथ ही में बैकग्राउंड में धनुष बाण चिन्ह भी है और इसी धनुष बाण चिन्ह पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। पेडणेकर ने अपने ट्वीट में आदित्य ठाकरे, उद्धव ठाकरे के कार्यालय, उद्धव के पीए मिलिंद नार्वेकर को भी टैग किया है।