A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra Politics: उद्धव के इस्तीफे के साथ ही फडणवीस के CM बनने का रास्ता साफ, BJP में जश्न का माहौल

Maharashtra Politics: उद्धव के इस्तीफे के साथ ही फडणवीस के CM बनने का रास्ता साफ, BJP में जश्न का माहौल

गुरुवार को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट को रोकने की तमाम कोशिशें नाकाम होने के बाद विश्वास मत पर मतदान होने से एक दिन पहले बुधवार को ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। भाजपा ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे को महाराष्ट्र की जनभावना और लोकतंत्र की जीत बताते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे को काफी पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए।

Devendra Fadnavis - India TV Hindi Image Source : PTI Devendra Fadnavis

Highlights

  • महाराष्ट्र के अगले CM के तौर पर देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी तय
  • बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में मिठाइयां बांटी गई
  • गुरुवार सुबह 11 बजे महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के राजतिलक का रास्ता साफ हो गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही सूबे में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। अपने वीडियो संदेश में जैसे ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ने इस्तीफे का ऐलान किया, बीजेपी के खेमे में जश्न मनाया जाने लगा। इस मौके पर बीजेपी विधायकों के बीच मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। बता दें कि अब महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी तय है। मुंबई के एक होटल में फडणवीस ने बीजेपी के विधायकों के साथ मीटिंग की। बीजेपी की मीटिंग में मिठाइयां बांटी गई हैं। वहीं, फडणवीस से जब पत्रकारों ने आगे की रणनीति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ''इस बारे में मैं कल बताऊंगा।''

मुंबई में BJP के विधायक दल की बैठक
गुरुवार को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट को रोकने की तमाम कोशिशें नाकाम होने के बाद विश्वास मत पर मतदान होने से एक दिन पहले बुधवार को ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। भाजपा ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे को महाराष्ट्र की जनभावना और लोकतंत्र की जीत बताते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे को काफी पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए। महाराष्ट्र से जुड़े भाजपा के एक दिग्गज नेता ने कहा कि शिवसेना में हुई बगावत के बाद उद्धव ठाकरे सरकार अल्पमत में आ गई थी और इस सरकार को जाना ही था। भाजपा द्वारा सरकार गठन के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि मुंबई में पार्टी के विधायक दल की बैठक हो रही है और इसी में भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने 'राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी' के नारे भी लगाए।

जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश करेगी बीजेपी
सूत्रों की मानें तो शिंदे गुट के समर्थन से भाजपा राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के समक्ष जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। हालांकि, उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद अब एकनाथ शिंदे को यह तय करना है कि वह और उनके साथी विधायक किस पार्टी के नाम से अपने आपको परिभाषित करेंगे और राज्यपाल के समक्ष भाजपा के सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

'उद्धव ने सीएम बनने के चक्कर में अपनी पार्टी का नुकसान किया'
बीजेपी कैंप में जश्न का माहौल हैं तो दूसरी तरफ मातोश्री में मातम है। बीजेपी के विधायक कह रहे थे कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता को धोखा दिया, जनादेश का अपमान किया और कुर्सी के चक्कर में उन लोगों के साथ गए जिनके खिलाफ बाला साहेब ने जिंदगी भर लड़ाई लड़ी इसलिए आज शिवसैनिकों ने ही विद्रोह कर दिया। उद्धव ने मुख्यमंत्री बनने के चक्कर में अपनी पार्टी का भी नुकसान किया और महाराष्ट्र का भी। आज महाराष्ट्र में जो हुआ, जिस तरह उद्धव की विदाई हुई, उसका श्रेय बीजेपी के सभी विधायक देवेंद्र फडणवीस को दे रहे हैं।