महाराष्ट्र: पूर्व सीएम और शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को देवेंद्र फडणवीस को लेकर मोर्चा खोल दिया था और कई ऐसे बयान दे दिए थे जिसपर भाजपा ने भी जवाबी हमला किया था। उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी को चैलेंज दिया कि मर्द की औलाद होगे तो सरकारी यंत्रणा को बाहर रखो और मैदान में सीधा उतरोगे। इतना ही नहीं उद्धव ने देवेंद्र फडणवीस को कलंक कह दिया था।
देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव को दिया जवाब
उद्धव के कलंक वाले बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि कुल मिलाकर हमारे पूर्व मित्र और आज के राजनीतिक विरोधी उद्धव ठाकरे, इनकी सोच पर और उनके व्यवहार पर मुझे तरस आता है। मुझे लगता है कि उन्हें साइकेट्रिस्ट (मनोचिकित्सक) की जरूरत है। शायद इस परिस्थिति के कारण उनके सोच के ऊपर बहुत विपरीत असर पड़ेगा। ऐसी ही मानसिकता में कोई व्यक्ति इस तरह की बातें बोलता है तो उस पर रिएक्शन नहीं दिया जाता इसीलिए उन्हें जो कहना हो कहें मैं कोई रिएक्शन नहीं दूंगा।
उद्धव ने लगाया था सीधा आरोप
उद्धव ठाकरे ने कहा था कि ये लोग महाराष्ट्र में तीसरा उपमुख्यमंत्री भी बना सकते हैं। चाय पर चर्चा बहुत हो रही है। इसे लेकर गाजा-बाजा हुआ था, अब " हो जाने दो चर्चा" ऐसा भी कोई कार्यक्रम होना चाहिए।" मंच से उद्धव ने देवेंद्र फडणवीस की ऑडियो क्लिप बजाई और कहा कि वो नागपुर के लिए कलंक हैं।
भाजपा ने कहा-पगला गए हैं क्या
महाराष्ट्र बीजेपी ने ट्वीट कर उद्धव ठाकरे के आरोपों का जवाब दिया और कहा- उद्धवजी, हमारे नेता माननीय देवेन्द्र फडणवीस पर "नागपुर का कलंक" वाली गंदी टिप्पणी करने से पहले आपने अपना चेहरा आईने में देखा होता, तो आपको अपना कलंकित और भ्रष्ट चेहरा दिखाई देता। @उद्धवठाकरे, आप पागला गए हो।
ये भी पढ़ें:
NSA अजीत डोभाल ने दिया बड़ा बयान, 'भारत में सबके लिए समान अवसर, किसी धर्म को खतरा नहीं'
Maharashtra Political Drama: पवार-फडणवीस के बीच वित्त मंत्रालय को लेकर खींचतान! CM शिंदे की भूमिका पर सबकी नजर