A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी की मौत, 157 नए पॉजिटिव केस मिले

महाराष्ट्र: कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी की मौत, 157 नए पॉजिटिव केस मिले

महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। यहां पुलिस विभाग में तेजी से संक्रमण फैल रहा है।

महाराष्ट्र: कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी की मौत, 157 नए पॉजिटिव केस मिले- India TV Hindi महाराष्ट्र: कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी की मौत, 157 नए पॉजिटिव केस मिले

मुंबई: महाराष्‍ट्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। यहां पुलिस विभाग में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। महाराष्‍ट्र पुलिस ने इस संबंध में नए आंकड़े जारी किया हैं। विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 157 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, इस दौरान एक पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है।

महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अभी तक कुल 158 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में कुल 15,591 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, इनमें से 12,640 पुलिसकर्मी ठीक भी हो गए हैं। 

फिलहाल, महाराष्ट्र के पुलिस विभाग के 2,793 कोरोना वायरस के केस एक्टिव हैं। वहीं, अगर राज्य में कुल कोरोना वायरस मामलों की बात करें तो यहां संक्रमण के मामले आठ लाख के पार पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 15,765 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,08,306 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि 320 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 24,903 हो गई। फिलहाल राज्य में 1,98,523 उपचाराधीन मरीज हैं। विभाग ने कहा कि मंगलवार को 10,978 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक 5,84,537 ठीक हो चुके हैं। 

राज्य की राजधानी मुम्बई में आज कोविड-19 के 1142 नये मरीज सामने आये और 35 मरीजों की जान चली गयी। इसी के साथ यहां इस महामारी के अबतक 1,46,947 मामले सामने आये हैं और 7693 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं। शहर में फिलहाल 20067 कोविड-19 मरीज उपचाररत हैं।

पुणे में मंगलवार को कोविड-19 के 1738 नये मरीज सामने आये और 40 मरीजों की मौत हो गयी। इसी के साथ इस शहर इस महामारी के अबतक 1,02,849 मामले सामने आये हैं और 2,579 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं। राज्य में 42,11,752 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।