महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 1485 नए मरीज मिले और 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल मामले 67,56,240 हो गए हैं और मृतक संख्या 1,41,146 पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9,102 हो गई है। आज 796 मरीज संक्रमण से उबरे जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 65,02,039 हो गई है। राज्य में ‘ओमीक्रोन’ वैरिएंट के दो नए मामले मिले जिसके बाद इस स्वरूप के कुल मामले 110 हो गए हैं।
इसमें 57 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 92,048 लोग घर में आइसोलेशन में हैं और 887 लोग इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में हैं। मुंबई में 731 और संक्रमित मिले हैं लेकिन पिछले 24 घंटे में किसी की भी मौत नहीं हुई है। वहीं मुंबई में 1,011 नए मामले मिले हैं और एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। नासिक में 118 नए मामले मिले, जबकि पुणे में 289 मामले मिले और 9 मौतें दर्ज कीं गईं। वहीं कोल्हापुर और औरंगाबाद में 11 और 13 नए मरीजों की पुष्टि हुई। लातूर, अकोला और नागपुर में नौ, छह और 28 संक्रमित मिले।
बच्चों के टीकाकरण को मिली मंजूरी
रत के औषधि महानियंत्रक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। DCGI ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के टीके को बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है। यानी अब देश में 12 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लग सकेगा। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत बायोटेक को 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अपने टीके के आपातकालीन उपयोग के लिए DCGI से मंजूरी मिल गई है।
दिल्ली में कोरोना के मामले-
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए, जो कि 13 जून के बाद से अब तक प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हो गई और संक्रमण की दर बढ़कर43 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,104 मरीजों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, 13 जून को 255 मामले सामने आए थे, संक्रमण की दर 43 प्रतिशत हो गई।