महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए चुनाव के वोटों की गिनती करीब करीब पूरी हो चुकी है और महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है। वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को करारी हार मिली है। महायुति गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच अब सीएम पद पर कौन काबिज होगा, ये सबसे बड़ी चुनौती है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से हो सकता है। सबसे पहला नाम देवेन्द्र फडणवीस का सामने आ रहा है और फडणवीस हो सकते हैं महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री। ये बात इसलिए भी कही जा रही है क्योंकि मुख्यमंत्री के लिए आरएसएस की पहली पसंद देवेन्द्र फडणवीस ही हैं।
2019 में फडणवीस ने दिया था इस्तीफा
दिसंबर 2019 में मिली जीत के बाद महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन बदलने के कारण केवल चार दिन सत्ता में रहने के बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद अपने पूर्व सहयोगी उद्धव ठाकरे का सामना करते हुए, फडणवीस ने एक प्रसिद्ध दोहा उद्धृत किया और फिर से वापसी का वादा किया था। पांच साल बाद, उन्होंने अपना वादा पूरा किया। महायुति गठबंधन, जिसमें भाजपा, अजीत पवार की राकांपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना शामिल है, ने विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर ली है।
फडणवीस ने कहा था-मैं वापस आऊंगा
पिछले चुनाव के बाद देवेन्द्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी। दोनों, जो 2019 के चुनावों के दौरान गठबंधन में थे, मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई के बाद भाजपा-शिवसेना का गठबंधन टूट गया था। फडणवीस, जिन्हें हाल ही में सदन में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया था, उन्होंने 2019 में वादा किया था। फडणवीस ने एक प्रसिद्ध दोहा उद्धृत करते हुए कहा, "मी पुन्हा येइन (मैं फिर से वापस आऊंगा) मेरा पानी उतारते देख किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं, लौट कर वापस आऊंगा। “