A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra News: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुए दो बड़े सड़क हादसे, 2 होम गार्ड, एक पुलिस कांस्टेबल समेत 10 लोग जख्मी

Maharashtra News: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुए दो बड़े सड़क हादसे, 2 होम गार्ड, एक पुलिस कांस्टेबल समेत 10 लोग जख्मी

Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए दो सड़क हादसों में दो होम गार्ड और एक पुलिस कांस्टेबल समेत 10 लोग जख्मी हो गए।

Representative image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representative image

Highlights

  • मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुए दो बड़े सड़क हादसे
  • 2 होम गार्ड, एक पुलिस कांस्टेबल समेत 10 लोग जख्मी
  • तीन लोगों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए दो सड़क हादसों में दो होम गार्ड और एक पुलिस कांस्टेबल समेत 10 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि रायगढ़ में खालापुर के पास रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे खड़ी हुई गाड़ी और जीप को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस जीप में पुलिस कर्मी सवार थे। अधिकारी ने बताया कि कार टायर के फटने की वजह से खड़ी हुई थी और उसके चालक ने पुलिस को सूचित किया था जिसके बाद गश्त करने वाली जीप मौके पर पहुंची थी जिसमें पुलिस का एक कांस्टेबल और दो होमगार्ड सवार थे। टायर बदलने का काम चल रहा था तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने कार और जीप को टक्कर मार दी। 

सोमवार सुबह 5 बजे भी हुआ हादसा 

अधिकारी ने बताया कि हादसे में कांस्टेबल और दो होमगार्ड एवं तीन अन्य लोग जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि तीन लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में मुंबई जा रही एक बस खालापुर में एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे पलट गई। इस हादसे में चार लोग जख्मी हो गए। 

रविवार को सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री की हुई मौत 

बता दें, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह 54 वर्ष के थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की कार मुंबई से सटे पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई। उस समय मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे।