Maharashtra News: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की कर्जत तहसील में पुलिस ने एक ऐसे मौलाना को गिरफ्तार किया है जो नाबालिग मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता था। 11 साल की एक बच्ची के माता पिता ने उसे Good Touch और Bad Touch की जानकारी दे रखी थी जिसके कारण जब इस लड़की के साथ भी मौलाना ने ऐसी गंदी हरकत की इस पीड़ित बच्ची ने घर जाकर पूरी बात अपनी मां को बताई।
बच्ची की मां ने अपने पति को बताया और बात पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने जब 11 साल की बच्ची का बयान लिया तो उसने 2-3 और बच्चियों के साथ ऐसी गंदी हरकत होने की बात कही। एक और पीड़िता ने भी पुलिस को अपना बयान दिया जिसके बाद 65 साल के मौलाना टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने मौलाना को 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है।
4 नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण का आरोप
अब तक की जानकारी के मुताबिक इस आरोपी मौलाना ने कुल 4 लड़कियों के साथ ऐसी हरकत की है जिसकी जानकारी पूछताछ में निकल कर आई है और ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है। जांच में रायगढ़ पुलिस ने पीड़ित लड़कियों, उनके पेरेंट्स और मदरसे के स्टाफ के बयान लिए है, साथ ही सीसीटीवी भी चेक किया जा रहा है। मौलाना पर चार नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण का आरोप है।
जानें, पूरा घटनाक्रम
ये पूरा मामला 13 सितंबर को एक 11 साल की लड़की की शिकायत के बाद सामने आया। लड़की के माता-पिता ने पुलिस शिकायत दर्ज करवाई थी उसी के आधार पर कार्रवाई की गई है। रायगढ़ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मौलाना को कल (16 सितंबर, शुक्रवार) तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। मौलाना की उम्र 65 साल है और उसने 5 साल से लेकर 11 तक की लड़कियों की साथ इस तरह की अश्लील हरकत की है। जिस 11 साल की लड़की के माता-पिता की शिकायत पर मौलाना को गिरफ्तार किया गया है, उनका आरोप है कि मौलाना बच्ची को गलत तरीके से टच करता था।
बच्ची को उसके पेरेंट्स ने गुड टच और बैड टच के बारे में बताया हुआ था इसलिए बच्ची को मौलाना की नीयत समझने में देर नहीं लगी और उसने अपने पेरेंट्स को इसकी सूचना दी। रायगढ़ पुलिस ने मौलाना के खिलाफ आईपीसी के सेक्शंस और पोक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है। मौलाना को शुक्रवार तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। वहीं, मौलाना की हरकतें पता चलने के बाद स्थानीय लोग भी सन्न है।