A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra News: संजय राउत के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया धमकी देने का मामला, स्वप्ना पाटकर ने दर्ज कराई शिकायत

Maharashtra News: संजय राउत के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया धमकी देने का मामला, स्वप्ना पाटकर ने दर्ज कराई शिकायत

Maharashtra News: संजय राउत के खिलाफ मुंबई के वकोला पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 504, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला उबनके सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर ने दर्ज कराया है।

Sanjay Raut- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Sanjay Raut

Highlights

  • पात्रा चॉल जमीन घोटाला में ED की गिरफ्त में हैं राउत
  • पिछले दिनों एक ऑडियो क्लिप हुआ था वायरल
  • सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर ने दर्ज कराया है मामला

Maharashtra News: राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पात्रा चॉल घोटले में वो पहले से ही ED की गिरफ्त हैं तो वहीं अब उनके ऊपर एक और मामला दर्ज हो गया है। पुलिस ने राउत के खिलाफ धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज की है। 

मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार संजय राउत के खिलाफ मुंबई के वकोला पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 504, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला उबनके सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर ने दर्ज कराया है। गौरतलब है कि स्वप्ना का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें राउत को कथित तौर पर उन्हें धमकी देते सुना गया था। 

आपको बता दें कि स्वप्ना पाटकर पात्रा चॉल जमीन घोटाले में गवाह है। ईडी ने इसी मामले में रविवार को राउत को उनके घर पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया था। जिसके बाद देर रात खबर आई कि ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आज ED राउत को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लेने की मांग कर सकता है। 

पिछले दिनों एक ऑडियो क्लिप हुआ था वायरल 

आपको बता दें कि पिछले दिनों संजय राउत का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह एक महिला को संपत्ति को लेकर धमकी दे रहे थे। राउत कोई संपत्ति अपने नाम कराने के लिए धमकाते हुए कथित तौर पर जान से मारने व दुष्कर्म की धमकी दे रहे थे। कहा जा रहा है कि वे यह धमकी स्वप्ना पाटकर को दे रहे थे। पाटकर पात्रा जमीन घोटाला मामले में गवाह है। ऑडियो वायरल होने के बाद पाटकर ने वकोला पुलिस में शिकायत की थी कि उसे धमकी दी गई है कि यदि वह ईडी के समक्ष बयान देगी तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। हालांकि संजय राउत ने इस ऑडियो क्लिप को गलत बताते हुए उनके खिलाफ साजिश बताया था। 

Image Source : fileSanjay Raut

पात्रा चॉल घोटाले को लेकर ED ने की छापेमारी

पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। ईडी ने करीब 9 घंटों की पूछताछ के बाद संजय राउत को हिरासत में ले लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में आज सुबह ही ईडी की टीम शिवसेना सांसद के मुंबई स्थित आवास पर पहुंची थी। ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे, उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था। राउत को मुंबई के एक चॉल के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं अन्य सहयोगियों की संलिप्तता वाले लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़ेमनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था। राउत इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए 1 जुलाई को मुंबई में एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे। इसके बाद एजेंसी ने उन्हें दो बार तलब किया था, लेकिन मौजूद संसद सत्र में व्यस्त रहने का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए थे।