नांदेड़: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से हालात काफी ज्यादा खराब हो चुके हैं। राज्य में लोगों को अस्पतालों में उचित इलाज मिल सके इसके लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है। बावजूद इसके अस्पतालों में बेड, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बनी हुई है। वहीं, नांदेड़ जिले के माहूर तहसील के पास आदिवासी इलाके दत्त मंजरी के किसान बकरियो को मास्क पहनाना शुरू कर दिया है। जब बकरियो को जंगल में लेकर जाते है तब मास्क को निकाल देते है और जब गांव में लेकर आते है तो मास्क लगा देते है। किसानों का कहना है की इससे जानवर कोरोना से बच जाएंगे।
आपको बता दें कि स्थानीय प्रशासन लोगों के खिलाफ मास्क ना पहनने पर कार्रवाई करके करोड़ों रुपए बतौर जुर्माना वसूल रहा है। वहीं नांदेड के ग्रामीणों की यह पहल काफी सराहनीय है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 68,631 मामले सामने आए हैं तो पहली बार राज्य में एक दिन में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में ये आंकड़े इसलिए भी डराने वाले हैं क्योंकि पहले नाइट कर्फ्यू, फिर वीकेंड लॉकडाउन और मिनी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है।