A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 14,492 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 14,492 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,43,289 तक पहुंच गयी।

Maharashtra Mumbai Dharavi coronavirus latest update news - India TV Hindi Image Source : PTI Maharashtra Mumbai Dharavi coronavirus latest update news 

मुंबई। महाराष्ट्र में गुरुवार (20 अगस्त) को कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,43,289 तक पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 326 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 21,359 हो गयी।

महाराष्ट्र में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 71.37% जबकि मृत्यु दर 3.32% है

बयान के अनुसार गुरुवार (20 अगस्त) को 12,243 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी। अब तक 4,59,124 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 71.37 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 3.32 प्रतिशत है। राज्य में अभी 1,62,491 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। विभाग ने कहा कि अब तक 34,14,809 लोगों की जांच की गयी है। 

धारावी में कोविड-19 के नये 17 मरीज मिले

मुंबई के झुग्गी इलाके धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार (20 अगस्त) को 2,697 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 दिन के अंतराल के बाद दहाई संख्या में मामले सामने आए हैं। तीन अगस्त को धारावी में 12 नए मामले सामने आए थे और इसके बाद से एकल संख्या में मामले आ रहे थे।

बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि यहां 2,342 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। बीएमसी के अनुसार धारावी में कोविड-19 के 95 मरीज हैं। हालांकि महानगरपालिका ने धारावी से कोविड-19 की वजह से मरनेवालों मरीजों की संख्या जारी करना बंद कर दिया है। यह क्षेत्र 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैला है और यहां 6.5 लाख आबादी रहती है।