मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार (19 अगस्त) को 24 घंटे में 13,165 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 346 मौतें दर्ज की गई हैं। साथ ही बुधवार को 9,011 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 6,28,642 हो गए हैं, जिनमें 1,60,413 सक्रिय मामले, 21,033 मौतें और 4,46,881 रिकवर मामले शामिल हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है।
भारत के इस शहर में 2 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना संक्रमण की आशंका, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, मुंबई में कोरोना वायरस के 17,914 एक्टिव केस हैं वहीं अबतक कुल 1,31,542 मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में अगर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात की जाए तो अबतक कुल 106057 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं मुंबई में 7268 लोगों की मौत कोरोना से हुई है जबकि 303 लोगों की मौत अन्य कारणों से हुई है। बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक, बुधवार (19 अगस्त) को मुंबई में बीते 24 घंटे में 1,132 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। मुंबई में बुधवार को 864 रिकवरी और 46 मौतें दर्ज की गई। मुंबई में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,31,542 हो गई, जिनमें 17,917 सक्रिय मामले, 1,06,057 रिकवर मामले और 7,265 मौतें शामिल हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला मुंबई है।
पब्लिक टॉयलेट में फ्लश करने से भी फैलता है कोरोना वायरस, यूं कर सकते हैं अपना बचाव
धारावी में कोविड-19 के चार नए सामने आए
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में बुधवार (19 अगस्त) को संक्रमण के चार नए मामले आने के साथ ही अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 2,680 हो गई है। धारावी में आज लगातार तीसरे दिन चार नए मामले आए हैं। करीब 2.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले धारावी में 6.5 लाख से ज्यादा की आबादी रहती है। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि धारावी में संक्रमित हुए 2,680 लोगों में से 2,340 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल सिर्फ 80 लोग उपचाराधीन हैं।
विधायकों ने छोड़ा था कांग्रेस का साथ आज हुए बीजेपी में शामिल
RRB, IBPS और SSC जैसी नौकरियों के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी को कैबिनेट की मंजूरी