महाराष्ट्र में कोरोना के 11,119 नए मामले आए सामने, 422 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार (18 अगस्त) को पिछले 24 घंटे में 11,119 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 6,15,477 पहुंच गया है।
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार (18 अगस्त) को पिछले 24 घंटे में 11,119 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 6,15,477 पहुंच गया है। साथ ही 422 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 20,687 हुई। राज्य में एक्टिव मरीजों की अब तक कुल संख्या 1,56,608 है। वहीं पूरे राज्य में कोरोना ने अबतक 20,687 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: 3 लाख से अधिक शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, वेतन वृद्धि के साथ-साथ मिलेंगे ये लाभ
17 अगस्त की रोज राज्य में पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 5,04,358 तक थी, जो पिछले 24 घन्टे में 11,119 मरीजो की संख्या बढ़ने के बाद आज 6,15,477 (18.85 प्रतिशत)तक हो गई है। मंगलवार (18 अगस्त) को मुंबई में 24 घन्टे के भीतर 49 लोगों की मौत हुई है और अब तक मुम्बई में कुल 7222 लोगों मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में 11,119 नए मामले सामने आये है। जिनमें से महज मुम्बई में 24 घन्टे के भीतर 931 नये मामले सामने आये हैं।
ये भी पढ़ें: कोविड19 संकट के बीच कैसे होंगे बिहार चुनाव? 3 दिन के अंदर गाइडलाइन जारी करेगा चुनाव आयोग
आज कुल 422 मरीजो के मौत की जानकारी दी गई है। जिनमें से 327 मौतें पिछले 48 घन्टे के दौरान हुई हैं। वही 67 मौतें ये पिछले सप्ताह की हैं और बाकी बचे 28 मौतें एक सफ्ताह से अधिक पहले के समय की हैं। ये 28 मौतें इस प्रकार से हैं। जिनमे ठाणे जिले में 14, रायगढ़ में 04, नाशिक में 03, कोल्हापूर में 02, सोलापुर में 02, जलगांव में 01, सांगली में 01 और पुणे में 01 की मौत बताई गई है।
मुम्बई में अभी तक कोरोना के कुल मरीजो की संख्या 1,30,410 तक पहुंच गई है। महज मुम्बई में अब 17,693 मरीज एक्टिव बताए गए हैं। वहीं मंगलवार (18 अगस्त) को 9,356 मरीज ठीक होकर घर गए है यानी कि अब तक पूरे राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,37,870 तक पहुंच गई है।
आज तक पूरे राज्य में 32,64,384 लोगो के नमूने में से 6,15,477 (18.85प्रतिशत) लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल पूरे राज्य में तकरीबन 11,35,749 लोगों को होम क्वारंटाइन करवाया गया है। वहीं पूरे राज्य में 38,175 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है। स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्रा में आज रिकवरी रेट 71.14 प्रतिशत बताई गई है जबकि राज्य में मृत्य की दर 3.36 प्रतिशत है।
सीरिया जाकर ISIS आतंकियों का उपचार कर चुका था ये डॉक्टर! NIA ने अब्दुल रहमान को किया गिरफ्तार
मुंबई के धारावी में कोविड-19 के चार नए मामले
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार (18 अगस्त) को चार और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद इलाके में पुष्ट मामलों की संख्या 2,676 हो गई है। पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में रोजाना 10 से कम मरीज सामने आ रहे हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि 2333 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। घनी आबादी वाले क्षेत्र में फिलहाल 84 मरीज उपचाराधीन हैं। बीएमसी ने इलाके में संक्रमण से होने वाली मौतों की जानकारी साझा करना बंद कर दिया है। बीएमसी के जी-नॉर्थ वार्ड में धारावी, दादर और माहिम आते हैं। अधिकारी के मुताबिक, जी-नॉर्थ वार्ड में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6,951 मामले सामने आए हैं।
चीन के साथ तनाव के बीच भारत ने पश्चिमी मोर्चे पर तैनात किए स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस
पानी-पानी जिंदगानी: अबतक 1 हजार से ज्यादा की मौत, लाखों लोग घर से हुए बेघर
भारत की कोरोना वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल आज-कल में होगा शुरू: नीति आयोग
चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने दिया इस्तीफा, एडीबी बैंक में संभालेंगे उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी