Maharashtra corona Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले आए, लगातार बिगड़ रहे हालात
महाराष्ट्र में शुक्रवार (5 मार्च) को 10 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 6,467 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
महाराष्ट्र में शुक्रवार (5 मार्च) को 10 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 6,467 लोगों को कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में अबतक कुल 20,55,951 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10216 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 93.52 प्रतिशत है जबकि पिछले 24 घंटे में 53 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 2.38 प्रतिशत पहुंच गई है। मुम्बई में शुक्रवार (5 मार्च) को कोरोना वायरस के 1174 नए मामले आए हैं जबकि 3 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,216 नये मामले दर्ज किये गये, जो पिछले लगभग पांच महीनों में एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 21,98,399 पर पहुंच गई है। राज्य में 17 अक्टूबर, 2020 के बाद ऐसा पहली बार है कि एक दिन में मामलों की संख्या दस हजार से अधिक दर्ज की गई है। राज्य में 17 अक्टूबर को 10,259 मामले दर्ज किये गये थे।
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 से 53 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 52,393 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,467 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक 20,55,951 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,174 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,020 पर पहुंच गई है जबकि इस महामारी से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,495 पर पहुंच गई।
अधिकारी के अनुसार पुणे शहर में 849 लोग संक्रमित पाये गये हैं जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 2,13,038 हो गई है। पुणे में इस महामारी से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,587 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि नागपुर, पिंपरी चिंचवड़, नासिक, औरंगाबाद और अमरावती शहरों में क्रमशः 1,225, 549, 352, 318 और 435 नए मामले दर्ज किए गए।
नागपुर में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नागपुर नगर निगम (एनएमसी) ने विभिन्न गतिविधियों और प्रतिष्ठानों पर लागू पाबंदियों को शुक्रवार को 14 मार्च तक बढ़ा दिया। नगर आयुक्त राधाकृष्णन बी ने इस आशय की एक अधिसूचना जारी की। आदेश के अनुसार, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग कक्षाएं, साप्ताहिक बाजार और स्विमिंग पूल 14 मार्च तक बंद रहेंगे और उस समय तक किसी भी खेल के आयोजन की अनुमति नहीं होगी।
ये भी पढ़ें:
असम विधानसभा चुनाव 2021: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए किसे कहां से मिला टिकट
मनसुख हिरेन मामले में नया मोड़, अंबानी के घर के बाहर खड़ी कार का मालिक बदला