Maharashtra corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 15,602 नए मामले सामने आए, 88 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार (13 मार्च) को लगातार दूसरे दिन कोरोना के 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार (13 मार्च) को लगातार दूसरे दिन कोरोना के 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,602 नए मामले सामने आए हैं जबकि 7,467 डिस्चार्ज और 88 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले अबतक 22,97,793 पहुंच चुके हैं। वहीं अबतक कुल 21,25,211 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के 1,18,525 सक्रिय मामले हैं। वहीं राज्य में कोरोना से अबतक कुल 52,811 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में शनिवार (13 मार्च) को कोविड-19 के 15,602 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 22,97,793 पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकरी दी। विभाग ने बताया कि राज्य में और 88 लोगों की महामारी से मौत होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 40 की मौत पिछले 48 घंटों में, 21 की पिछले हफ्ते और शेष 27 लोगों की मौत पिछले हफ्ते से पहले हुई थी।
राज्य के अस्पतालों से शनिवार को कोविड-19 के 7,461 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही राज्य में इस रोग से उबरने वालों की संख्या बढ़ कर 21,25,211 पहुंच गई। राज्य में अब 1,18,525 उपचाराधीन मरीज हैं। राज्य में सर्वाधिक नये मामले नागपुर शहर में सामने आये हैं, जो 1,828 है।
इसके बाद मुंबई (1,709) और पुणे शहर (1,667) का स्थान है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र के विभिन्न संभागों में पुणे संभाग के जिलों में सर्वाधिक नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में 3,073 नये मामले सामने आए। वहीं, नासिक जिले में 1,522 नये मामले सामने आए हैं।
देश में कोविड-19 के 24882 नए मामले सामने आए
भारत में शनिवार को कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में इस साल मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 83 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 140 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक देश में इस महामारी से 1,58,446 लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 2,02,022 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 1.74 प्रतिशत है। वहीं, नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट आई है और यह 96.82 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,09,73,260 हो गई है । वहीं, संक्रमितों में मृत्युदर 1.40 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में देश में 140 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। इनमें सबसे अधिक 56 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई है जबकि पंजाब एवं केरल में क्रमश: 34 और 14 मरीजों की जान गई है। पिछले साल कोविड-19 महामारी शुरू होने से अबतक देश में कुल 1,58,446 लोगों की मौत वायरस के संक्रमण से हुई है।
देश में शुक्रवार को कोविड-19रोधी टीके की 20 लाख से ज्यादा खुराकें दी गईं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए एक दिन पहले यानी शुक्रवार को 20 लाख से अधिक खुराकें लोगों को दी गई हैं। एक दिन में टीके की यह सर्वाधिक खुराक है। देश में 16,39,663 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जिनमें स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मी(एफएलडब्ल्यू) शामिल हैं। इनमें से 4,13,874 लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दे दी गई है।